
- मध्य प्रदेश में महिला के साथ गैंगरेप, रात भर तड़पती रही, सुबह पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल - October 2, 2023
- मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर, जानें भाजपा और कांग्रेस को मिल रहीं कितनी सीटें - October 2, 2023
- छत्तीसगढ़ सरकार का दावा: पिछले चार सालों में नक्सली वारदातों में आई 52 फीसदी की कमी - October 2, 2023
नई दिल्ली. इंटरनेट के बढ़ते यूसेज के चलते आज बच्चों से लेकर बूढ़ों तक, सभी को स्मार्टफोन इस्तेमाल करने की आदत हो गई है. स्मार्टफोन तो हर कोई इस्तेमाल करता है लेकिन सबकी स्मार्टफोन से उम्मीद और जरूरतें अलग होती हैं. किसी को स्मार्टफोन में अच्छी बैटरी चाहिए तो किसी को अच्छा कैमरा. सभी की ज़रूरतों और इच्छाओं का ख्याल रखने आ गया है वीवो का नया स्मार्टफोन, Vivo X70. आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं…
Vivo X70 का डिस्प्ले
ये स्मार्टफोन 6.56-इंच के फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रेसोल्यूशन 1,080 x 2,376 पिक्सेल है. इसमें यूजर को 120Hz का रिफ्रेश रेट, एचडीआर सपोर्ट और 19.8:9 का ऐस्पेक्ट रेशियो भी मिलेगा.
सेल्फी कैमरा है शानदार
वीवो के इस स्मार्टफोन में सेल्फी लेने और वीडियो कॉल्स करने के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा है जो f/2.45 के ऐपर्चर लेन्स के साथ आता है. रीयर कैमरा की बात करें तो इस फोन में ग्राहकों को एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें f/1.89 के ऐपर्चर लेन्स के साथ 40MP का प्राइमेरी Sony IMX766V सेन्सर, f/2.2 के ऐपर्चर लेन्स के साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल सेन्सर और f/1.98 के ऐपर्चर लेन्स के साथ 12MP का पोर्ट्रेट सेन्सर शामिल है.
बैटरी और बाकी फीचर्स
Vivo X70 4,400mAh की बैटरी से लैस है और 44W के फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. 181 ग्राम का यह डुअल-सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Origin OS 1.0 पर चलता है और मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 SoC और ARM G77 जीपीयू प्रोसेसर से पावर्ड है.
स्मार्टफोन की कीमत
Vivo X70 ब्लैक, नेब्युला और व्हाइट, तीन रंगों और तीन स्टोरेज वेरीएन्ट्स में उपलब्ध है. इसका 8GB RAM और 128GB इंटर्नल स्टोरेज वाला वेरीएन्ट CNY 3,699 (42,189 रुपये) में मिलेगा, अगर आप वो वेरीएन्ट लेते हैं जिसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज की सुविधा है, तो आपको उसके लिए CNY 3,999 (45,610 रुपये) देने होंगे और अगर आप इसका टॉप वेरीएन्ट खरीदते हैं, जो 12GB RAM और 256GB इंटर्नल स्टोरेज की सुविधा से लैस है, तो उसकी कीमत CNY 4,299 (49,032 रुपये) है.
फिलहाल ये फोन चीन में लॉन्च किया गया है और इसी महीने से ग्राहक इसे खरीद पाएंगे. भारत और दूसरे देसोहन में यह कब आएगा, इसकी कोई जानकारी अभी जारी नहीं की गई है.