मध्यप्रदेश में वोटर्स ने चौंकाया, इन नौ मंत्रियों की सीटों पर नहीं वोटर्स का रुझान

Voters surprised in Madhya Pradesh, voters' inclination was not on the seats of these nine ministers
Voters surprised in Madhya Pradesh, voters' inclination was not on the seats of these nine ministers
इस खबर को शेयर करें

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ। इसके बाद वोटिंग का जो ट्रेंड सामने आया है। उसने सभी को चौंका दिया है। नए ट्रेंड के अनुसार कुल विधानसभाओं में से 9 ऐसी सीटें हैं जहां पर वोटर्स ने कम रुचि दिखाई है।

इन मंत्रियों की सीट पर घटी वोटिंग
अभी तक जो ट्रेंड सामने आया है उसके अनुसार प्रदेश सरकार के 9 मंत्रियों की सीट पर वोटिंग प्रतिशत घटा है। इसमें मंत्री प्रेम सिंह पटेल, भूपेंद्र सिंह, उषा ठाकुर, रामखेलावन पटेल, मीना सिंह, विश्वास सारंग, राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, तुलसी सिलावट, जगदीश देवड़ा की सीटें शामिल हैं।

इतने प्रतिशत बढ़ा मतदान
यदि प्रदेश में कुल वोटिंग प्र​तिशत की बात करें तो यहां की 230 विधानसभा सीटों में कुल 50 सीटों पर वोटिंग घटी है। लेकिन कुल मिलाकर मात्र डेढ़ प्रतिशत वोटिंग बीते साल की अपेक्षा बढ़ी है। वहीं पार्टी के हिसाब से बात की जाए तो इसमें BJP के 28 MLA की सीटें ऐसी हैं जहां पर वोट प्रतिशत कम हुआ है। तो वहीं कांग्रेस के 20 MLA की सीट पर भी वोटिंग कम हुई है। यानि इस लिहाज से देखा जाएं बीजेपी की 8 सीटें ज्यादा यहां पर मतदाताओं ने कम रुझान दिखाया है।