बिहार में नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग आज, 31 जिलों के 54 शहरों में होगी वोटिंग

Voting for municipal elections in Bihar today, voting will be held in 54 cities of 31 districts
Voting for municipal elections in Bihar today, voting will be held in 54 cities of 31 districts
इस खबर को शेयर करें

पटना। बिहार में नगर निकाय चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान होगा। 31 जिलों के 45 अनुमंडलों में स्थित 54 नगर निकायों में वोटिंग होगी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी संबंधित जिलों में नगर निकाय आम/उपचुनाव के तहत मतदान के पूर्व ‘चेहरे की पहचान व्यवस्था’ (फेसियल रिकॉग्निशन सिस्टम-एफआरएस) लागू होगा। 1677 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

नगर निकाय आम/उप निर्वाचन हेतु कुल 816 सीटों की जगह वास्तविक रूप से 806 सीटों पर चुनाव होगा। नौ सीटों के लिए पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। इस चुनाव में 12 लाख 73 हजार 810 अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 68 हजार 022 एवं महिलाओं की संख्या 6 लाख 05 हजार 724 है। इसके अलावा अन्य मतदाताओं की संख्या 63 है। नगर निकाय आम/उप चुनाव में कुल 4443 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिनमें पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 2201 और महिला उम्मीदवारों की संख्या 2242 है।

बता दें कि 21 जिलों के 31 नगर निकायों में शुक्रवार को आम चुनाव के लिए मतदान होगा। इनमें सहरसा और मधुबनी नगर निगम भी शामिल है। इसके अलावा अन्य निकायों में कुछ पदों पर उपचुनाव के लिए भी वोटिंग होगी। नगर निकाय चुनाव के नतीजे 11 जून को मतगणना के बाद आएंगे।