‘जाना था जापान पहुंच गए चीन, समझ गए न..’ स्पाइसजेट ने पटना बोलकर बनारस में उतारा

'Wanted to go to Japan, reached China, did you understand..' SpiceJet landed in Banaras by saying Patna
'Wanted to go to Japan, reached China, did you understand..' SpiceJet landed in Banaras by saying Patna
इस खबर को शेयर करें

SpiceJet Flight: स्पाइसजेट की फ्लाइट पटना आने वाली फ्लाइट एक बार फिर से डायवर्ट हो गयी. बताया जा रहा है कि दिल्ली से पटना आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट गुरुवार की शाम एसजी 471 बनारस डायवर्ट हो गयी. देर रात तक इसके पटना नहीं आने पर इससे दिल्ली जाने वाले के यात्री आक्रोशित हो गया और एयरपोर्ट टर्मिनल में हंगामा किया. नाराज हवाई यात्री डॉ अंशिका गुप्ता ने कहा कि मेरे पति दिल्ली मेदांता में भर्ती हैं, जिनके लिए मैं दिल्ली जा रही थी. फ्लाइट का समय शाम 4:30 बजे थी लेकिन एयरलाइंस ने मैसेज किया कि विमान चार घंटे देर से रात 8:30 बजे जायेगी. लिहाजा दो घंटे पहले शाम 6:30 बजे वे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे. लेकिन रात 10 बजे तक भी विमान पटना नहीं आया और 10:15 बजे बताया गया कि फ्लाइट एसजी 471 डायवर्ट होकर बनारस चली गयी है.

विमान कंपनी ने बताया कि दिल्ली से पटना आ रहे 149 यात्रियों को लेकर वहीं लैंड कराया गया है. रात में वह पटना नहीं आ पायेगी और सुबह ही वह अब पटना पहुंचेगी और यहां से दिल्ली के लिए वापस उड़ेगी. यह सूचना मिलने के बाद यात्री बेहद आक्रोशित हो गये. जिनको जरूरी काम से दिल्ली जाना था, सबसे अधिक परेशान वो ही थे विमान से लगभग डेढ़ सौ यात्री दिल्ली जानेवाले थे और उनमें से अधिकतर देर रात तक टर्मिनल में ही मौजूद रहे. यात्रियों का कहना था कि मौसम साफ है. फिर भी विमान कंपनी ने प्लेन डायवर्ट क्यों किया. यात्रियों के सवाल का जवाब वहां मौजूद कंपनी के कर्मचारी भी नहीं दे पा रहे थे. एसजी 471 फ्लाइट में यात्रा करने वाली एक यात्री महिला यात्री ने बताया कि शादी में शामिल होने के लिए सहरसा आयी थी. फ्लाइट शाम 4 बजे की थी तो सुबह ही घर से निकल गयी. फिर, फ्लाइट 8.15 में जानें का मैसेज आया. अब रात दस बजे पता चल रहा है कि फ्लाइट नहीं जा रही है. इतनी रात को मैं कहां रहूंगी. विमान कंपनी के कर्मचारी भी सही से जवाब नहीं दे रहे हैं. बड़ी परेशानी हो गयी है.