अमेरिका जाने की चाह में सनकी पति ने अपना घर उजाड़ दिया, चंद मिनटों में गुस्से में पत्नी और दो बच्चों को दे दी दर्दनाक मौत

इस खबर को शेयर करें

कुरुक्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अमेरिका जाने की चाह व दहेज की मांग पूरी न होने पर झांसा के शांति नगर (कुरड़ी) में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फंदा लगा जान देने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने उसे बचा लिया।

मृतकों की शिनाख्त रीना (30), बेटी गुरसिफ्त उर्फ जिया (04) और बेटे क्रियांश (डेढ़ साल) के रूप में हुई है। वहीं, आरोपी राकेश (32) को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

थाना झांसा पुलिस को पटियाला के नन्हेड़ी गांव के संजीव कुमार ने बताया कि उसके जीजा राकेश ने पहले सीएससी सेंटर खोला था। इसके बाद वह शंभू टोल प्लाजा पर कार्यरत रहा। राकेश अमेरिका जाना चाहता था, इसलिए रीना पर मायके से रुपये लाने का दबाव बनाता था। रुपये नहीं देने पर राकेश, उसके पिता सुरेश कुमार, माता बाला देवी, जेठ-जेठानी श्याम लाल व ममता मारपीट करते थे। सुबह साढ़े सात बजे एक रिश्तेदार ने उनको सूचना दी कि रीना व दोनों बच्चों की तबीयत खराब है। वे पहुंचे तो तीनों के शव कमरे में पड़े थे। उसने आरोप लगाया कि राकेश ने उसकी बहन और बच्चों की हत्या कर दी और बचाव में फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।

नरम तकिये और कंबल से मुंह को दबाया, टूटी गले की हड्डी
फोरेंसिक विशेषज्ञ चिकित्सक ‘नरेश सैनी ने बताया कि पोस्टमार्टम में दोनों बच्चों के माथे पर चोट थी। महिला के गले की हड्डी टूटी पाई गई। यह भी संभव है कि उनको नींद की दवा दी गई हो और किसी नरम तकिये और कंबल से मुंह को दबाया गया हो। विसरा जांच के लिए भेजा गया है। उससे ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। तीनों की मौत बुधवार रात दस से 2 बजे के बीच में हुई है। वहीं थाना झांसा प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच से लग रहा है कि महिला और बच्चों को जहर देकर हत्या की गई हत्या का मुकदमा दर्ज कर है।