हरियाणा के इन जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, यहां देखे विस्तार से

Warning of heavy rain and hailstorm in these districts of Haryana
Warning of heavy rain and hailstorm in these districts of Haryana
इस खबर को शेयर करें

झज्जर: राजधानी दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट ली है। राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में चारों तरफ कोहरे की चादर पसरी हुई दिखाई दे रही है। यहां तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। यहां 10 डिग्री तापमान, 98 प्रतिशत ह्यूमिडिटी और 5 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा चल रही है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। वाहन चालकों को वाहन चलाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालक गाड़ी की हेडलाइट ऑन करके धीमी गति से गाड़ियां चला रहे हैं।

धुंध के चलते यहां के स्थानीय लोगों को रोजमर्रा के कार्य निपटाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह के समय अचानक हुई धुंध उनकी वजह से स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों और ड्यूटी जाने वाले कामकाजी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन तक है मौसम खराब रहेगा हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। हालांकि प्रदेश के 6 जिलों में ओलावृष्टि होने का अनुमान भी मौसम विभाग ने लगाया है। यह मौसम एक तरफ जाएंगे उनकी फसल के लिए बहुत अच्छा है तो वहीं दूसरी तरफ सब्जियों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।