72 लाख की घड़ी, 2.25 करोड़ की गाड़ी और 5 करोड़ का घर, पैसों में खेलते हैं शिखर धवन

Watch worth 72 lakhs, car worth 2.25 crores and house worth 5 crores, Shikhar Dhawan plays with money
Watch worth 72 lakhs, car worth 2.25 crores and house worth 5 crores, Shikhar Dhawan plays with money
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्‍ली. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अंतरराष्‍ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. पिछले डेढ़ साल से टीम इंडिया से बाहर चल क्रिकेट के ‘गब्‍बर सिंह’ ने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. शिखर धवन बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं. धवन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हैं. वह भारतीय टीम की कप्तानी भी संभाल चुके हैं. क्रिकेट से धवन ने शोहरत के साथ दौलत भी खूब कमाई है. एक अनुमान के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 96 करोड़ रुपये है. धवन के पास कई प्रॉपर्टीज हैं. दिल्‍ली में उनके पास एक आलीशान घर है जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये है. उनके पास कई महंगी गाडियां है. सबसे महंगी कार की कीमत 2.25 लाख रुपये है.

शिखर धवन लग्‍जरी लाइफ जीते हैं. उनके पास कई मशहूर ब्रांड्स की घडियां हैं. धवन के पास हीरों से जड़ी एक Audemars Piguet Royal Oak Offshore घड़ी है जिसकी क़ीमत 72 लाख रुपये है. धवन ने साल 2012 में आस्‍ट्रेलिया में रहने वाली आयशा मुखर्जी से शादी की थी. नौ साल बाद दोनों में तलाक हो गया. धवन का एक बेटा है, जिसका नाम जोरावर है. 2010 में धवन को भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे से इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला. साल 2011 में उन्होंने टी20 जबकि 2013 में टेस्ट क्रिकेट मे डेब्यू किया.

अमीर क्रिकेटरों में है शुमार
शिखर धवन का नाम दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शुमार है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धवन की कुल संपत्ति लगभग 96 करोड़ रुपये है. उनकी आय का मुख्य स्रोत बीसीसीआई और आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हैं. इसके अलावा, वे ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. बीसीसीआई ने धवन को ग्रेड-ए कैटेगरी के खिलाड़ियों में शामिल किया था, जिसके तहत उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये की आय होती थी.

शिखर धवन को भारत के लिए खेले हर एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपये और टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये मैच फीस मिलती रही है. आईपीएल 2022 की नीलामी में, पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को 8.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था. 2023 के आईपीएल में भी उन्हें इसी कीमत पर रिटेन किया गया था.

करोड़ों की संपत्ति
शिखर धवन(Shikhar Dhawan) ने करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट कर रखा है. उनके पास ऑस्ट्रेलिया में एक घर है. उन्होंने ये घर 730,000 डॉलर में 2015 में ख़रीदा था. फ़िलहाल इस घर में उनकी एक्स-वाइफ़ आयशा रहती हैं. दिल्‍ली में शिखर धवन के पास एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत पांच करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. शिखर को महंगी घड़ियां पहनने का शौक़ है. Corum, Tag Heuer जैसे बांड्स की घड़ियां इनके पास है. धवन के पास हीरों से जड़ी एक Audemars Piguet Royal Oak Offshore घड़ी है जिसकी क़ीमत 72 लाख रुपये है.

महंगी गाड़ियों के शौकीन
शिखर धवन के पास एक से बढ़कर एक लग्ज़री कारें हैं. इनमें से एक है BMW M8 Coupe, भी है जिसकी कीमत लगभी सवा दो करोड़ रुपये है. शिखर धवन महंगी और लग्जरी कारों के बड़े शौकिन है. उनके पास कई शानदार कारों का कलेक्शन है. इसके अलावा उनके पास ऑडी ए6, रेंज रोवर जैसी महंगी कारें भी हैं.