- उत्तराखंड में बारातियों से भरा वाहन खाई में गिरा; 3 की मौत, 10 घायल; एक बाराती की जिद पड़ी भारी - October 5, 2024
- हरियाणा में 5 बजे तक 61% वोटिंग:जगाधरी में फर्जी मतदान पर हंगामा, नूंह-हिसार में झड़प; विनेश फोगाट ने बूथ कैप्चरिंग के आरोप नकारे - October 5, 2024
- किसी ने कोहनी मारी तो किसी ने किया बैड टच, हरियाणा कांग्रेस के मंच पर छेड़खानी शिकार हुईं सोनिया दुहन - October 5, 2024
YouTube Premium plans in India: क्या आप YouTube Premium के मेंबर हैं? अगर हां, तो आपके लिए बुरी खबर है. Google ने YouTube Premium प्लान्स की कीमत भारत में 58% तक बढ़ा दी है. हालांकि, प्लेटफॉर्म अभी भी कुछ यूजर्स को YouTube Premium फ्री में क्लेम करने देता है. ये ऑफर सिर्फ नए यूज़र्स के लिए है. यहां वो सब कुछ है जो आपको जानना चाहिए.
अब YouTube Premium का स्टूडेंट प्लान ₹89 महीने का हो गया है और इंडिविजुअल प्लान ₹149 महीने का हो गया है. पहले स्टूडेंट और इंडिविजुअल प्लान ₹79 और ₹129 का था. फैमिली और एनुअल इंडिविजुअल प्लान की कीमत बहुत बढ़ गई है. फैमिली पैक अब ₹299 का है, जो पहले ₹189 का था.
अब एनुअल इंडिविजुअल प्रीपेड प्लान ₹1,490 का है, पहले ये ₹1,290 का था. क्वार्टरली इंडिविजुअल प्रीपेड प्लान अब ₹459 का है, जबकि मंथली इंडिविजुअल प्रीपेड अब ₹159 का है.
अगर आप नहीं जानते, तो YouTube Premium Google की एक सर्विस है, जिससे आप ऐड-फ्री वीडियो देख सकते हैं. आपको YouTube Music ऐप भी फ्री में मिलेगा, जिससे आप YouTube पर मौजूद हर तरह का म्यूज़िक सुन सकते हैं. ये एक बहुत ही अच्छा फीचर है क्योंकि आपको Spotify जैसे ऐप्स पर ऐड्स के बिना म्यूज़िक ट्रैक्स सुनने के लिए एक्स्ट्रा पैसे नहीं देने होंगे और YouTube Music ऐप पर आपको ऑडियो मिसिंग इश्यूज़ भी नहीं आएंगे, जो JioSaavn जैसे पॉपुलर ऐप्स में होता है. YouTube ऐप में म्यूज़िक डाउनलोड करने का ऑप्शन है, लिरिक्स सेक्शन है और बाकी सारे बेसिक फीचर्स हैं जो आपको किसी भी ऑनलाइन म्यूज़िक ऐप में चाहिए होंगे.
YouTube Premium: कैसे फ्री में पाएं?
जो लोग पहले से YouTube Premium के मेंबर हैं, वो इस फ्री स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते. अगर आपके पास कई YouTube या Google अकाउंट्स हैं, तो आपको एक बैनर दिखेगा, जिसमें 3 महीने का फ्री मेंबरशिप ऑफर होगा. ये ऑफर उन अकाउंट्स को दिखेगा जो कभी भी YouTube Premium से लिंक नहीं किए गए हैं.