पार्वती, चंबल और उटंगन नदी का जलस्तर बढ़ा, यूपी के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा

Water level of Parvati, Chambal and Utang rivers increased, threat of flood in many areas of UP
Water level of Parvati, Chambal and Utang rivers increased, threat of flood in many areas of UP
इस खबर को शेयर करें

आगरा। राजस्थान के आंगई बांध से पार्वती नदी में करीब एक लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से आगरा के कई इलाकों में बाढ़ के आसार बन गए हैं। वहीं, प्रशासन ने तटवर्ती गांवों को अलर्ट कर दिया गया है। एसडीएम खेरागढ़ संदीप कुमार यादव ने सभी लेखपालों को भी सतर्क रहने के निर्देशित दिए हैं। उत्तर प्रदेश राजस्थान सीमा पर बह रही पार्वती नदी में आंगई बांध से 15 नाली खोलकर पानी छोड़ दिया है। इससे तटवर्ती गांव कछपुरा, जाजऊं, नगला बेरिया, हिरौड़ा, नगला रामपाल, रावतपुरा आदि में बाढ़ का खतराबढ़गया है।

चंबल और उटंगन में उफान,स्टीमर संचालन बंदलगातार हो रही बारिश और बैराजों से पानी छोड़े जाने के बाद चंबल और उटंगन नदी में एक बार फिर तेज उफान आ गया है। पिनाहट घाट से चंबल नदी में स्टीमर का संचालन बंद कर दिया है। उटंगन की जद में पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के 20 से अधिक गांव हैं तो चंबल की तलहटी में करीब तीन दर्जन गांव है। गुरुवार को चंबल नदी का जलस्तर 2 मीटर बढ़कर 121 पर पहुंच गया। जबकि उटंगन का जलस्तर पांच मीटर बढ़ने से बाद आसपासफसलेंडूबगईं।

कटान से नुकसानबारिश के कारण आगरा के दयालबाग की 40 से ज्यादा कालोनियों का पानी सीधे यमुना में जा रहा है। ड्रेनेज की सही व्यवस्था न होने के कारण गुरुवार को यमुना किनारे बसी तनिष्क राजश्री कालोनी को जाने वाली सड़क के किनारे कटने से यमुना का पानी वहां तक आ गया है। नगर निगम ने यहां बाढ़ के दौरान पानी आने को देखते हुए भराव कराया था। बड़ी संख्या में पेड़ भी लगाए थे। यहां की लगभग 20 फुट चौड़े हिस्से में मिट्टी को पानी ने काट दिया। कालोनी के अजय त्यागी ने बताया कि यहां से निकलने में भीडरलगरहाहै।

हाइवे पर तैरी कारें, ट्रकों के इंजन फेलमंगलवार रात से शुरू हुई बारिश ने गुरुवार को वाहनों के पहिए थाम दिए। यूपी के कई नेशनल हाइवे पर दिन भर जलभराव रहा। घंटों यातायात ठप रहा। बाढ़ जैसे हालात हो गए। सैकड़ों की संख्या में वाहन जलभराव में फंस गए। कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग रहे हैं। दो दिन से लगातार हो रही बारिश ने राष्ट्रीय राजमार्गों के हालात खराब कर दिए हैं। पानी में सैकड़ों कार और बाइक तैर गई हैं। ट्रकों के इंजन फेल हो गए हैं। जाम की स्थिति बनी हुई है। पांच-पांच किलोमीटर लंबी वाहनों की कतारें लगी हैं। आनन-फानन में डायवर्जन करके वाहनों को निकाला जा रहा है।