उत्तराखंड में बिगड़ने जा रहा मौसम, इन जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी; जानें IMD अलर्ट

उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत है। लेकिन पहाड़ी इलाकों में अब भी ठंड और शीतलहर का कहर जारी है। पिछले 24 घंटों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग ने 24 घंटे में उत्तराखंड के 4 जिलों के पहाड़ी इलाकों में तेज बर्फीली हवाओं के चलने की संभावना जताई है।

Weather going to deteriorate in Uttarakhand, avalanche warning in these districts; Know IMD Alert
Weather going to deteriorate in Uttarakhand, avalanche warning in these districts; Know IMD Alert
इस खबर को शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत है। लेकिन पहाड़ी इलाकों में अब भी ठंड और शीतलहर का कहर जारी है। पिछले 24 घंटों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग ने 24 घंटे में उत्तराखंड के 4 जिलों के पहाड़ी इलाकों में तेज बर्फीली हवाओं के चलने की संभावना जताई है। बुधवार को सुबह मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा। हालांकि, दिन में ज्यादातर जगह हल्की धूप खिली। जिससे तापमान में बढ़ोतरी हुई और ठंड से राहत महसूस की गई।

विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में उत्तराखंड के चार जिलों के पहाड़ी इलाकों में तेज बर्फीली हवाओं के चलने के साथ-साथ हिमस्खलन आने की संभावना जताई गई है। चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलो में बर्फीली हवाएं चलने के साथ हिमस्खलन की चेतावनी भी जारी की गई है। 2 फरवरी को ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जैसे मैदानी जिलों में कोहरा छाए रहने की संभावना है। पहाड़ के कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं।