दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह बारिश से मौसम खुशनुमा, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Weather is pleasant in Delhi-NCR due to early morning rain, Meteorological Department issued orange alert
Weather is pleasant in Delhi-NCR due to early morning rain, Meteorological Department issued orange alert
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। बारिश और हवाओं के असर से आज गुरुवार को भी राजधानी में गर्मी के तेवर अभी नरम ही बने हुए है। उमस भरी गर्मी से भी दिल्ली वासी थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं। अभी दिल्ली में बारिश का दौर चलता रहेगा।

मौसम विभाग ने आज के लिए तो ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अलसुबह भी बरसात हुई है और दिन में भी जारी रहने की संभावना है। आज दिन भर मौसम सुहाना ही बना रहेगा। सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी भी देखने को मिल सकती है।