- छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खाई में गिरी, बच्ची समेत 8 लोगों की मौत - November 3, 2024
- 1 जनवरी से MP में 4 नए मिशन होंगे शुरू… CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान - November 3, 2024
- सीएम सुक्खू का दावा, 23 महीने के कार्यकाल में कांग्रेस ने पूरी की 5 गारंटियां - November 3, 2024
Weather Update Today: हरियाणा और पंजाब के मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है. जहां दोपहर के तापमान में बढ़ोतरी की वजह से गर्मी बढ़ती जा रही है. वही सुबह हल्की ठंड हो रही है. वही अब हरियाणा के हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक मौसम परिवर्तनशील रहने वाला है. इसके बाद पश्चिम विक्षोभ की वजह से 18 और 19 मार्च को मौसम में बदलाव आएगा.
पश्चिम विक्षोभ मौसम में परिवर्तन लेकर आता है. 18 और 19 मार्च को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. वही हल्की बारिश भी हो सकती है.
16 मार्च तक मौसम शुष्क रहने के आसार
मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि 16 मार्च तक मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान दोपहर का तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच जा सकता है, वही न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार है. वही पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से 18 व 19 मार्च को हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. कुछ जगह हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती है. इन दो दिनों के दौरान दोपहर का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
पंजाब-हरियाणा में आज कितना है तापमान
• हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में आज तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस है.
• अमृतसर का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस है.
• पटियाला का तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस है.
• लुधियाना का तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला का तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार का तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल का तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस है.
वही बात अगर देश की राजधानी दिल्ली की करें तो एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और तेज हवाओँ के बाद फिर गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अभी 2-3 दिनों तक तापमान में इसी तरह बढ़ोतरी होती रहेगी.