- इन 3 राशियों की लव लाइफ में आएगी बड़ी मुसीबत, पार्टनर पर रखना होगा अटूट भरोसा - October 12, 2024
- लटका हुआ थुलथुला पेट होगा अंदर, बस रात को बिस्तर पर लेटकर करें ये 3 एक्सरसाइज - October 12, 2024
- भाभी और ननद के बीच अक्सर क्यों होती है तकरार? ये हैं 6 बड़े कारण - October 12, 2024
रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज सोमवार को मौसम के बदले रंग के कारण बादल छाए रहेंगे. बादलों की छांव में गर्मी और उमस भी जारी रहेगी. मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी के अनुसार दक्षिणी हवा का प्रभाव कम होने और पश्चिमी हवा के प्रभाव बढ़ने के कारण सोमवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है, जबकि न्यूनतम तापमान में मामले गिरावट हो सकती है. इसी कड़ी में रायपुर में भी मौसम आंशिक मेघमय रहने के आसार हैं और तापमान में दो डिग्री तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
बीते मार्च माह में छत्तीसगढ़ में औसत से 176 प्रतिशत अधिक बरसात हुई. प्रदेश में एकमात्र सुकमा जिला ही मार्च में सूखा रहा, जहां बारिश का आंकड़ा शून्य बताया गया है. वहीं बलरामपुर जिले में औसत से 62 प्रतिशत और बस्तर में 26 प्रतिशत कम बरसात हुई है. मौसम केंद्र के मुताबिक मार्च माह में प्रदेश के जिलों में औसत 10.6 मिलीमीटर बारिश होती है. बीते मार्च माह में यहां औसत 29.3 मिलीमीटर बरसात हुई है. दंतेवाड़ा में इस दौरान बारिश का आंकड़ा चौंकाने वाला है, जहां औसत 0.6 मिलीमीटर के स्थान पर 18.7 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है.
वहीं बस्तर में औसत से 26 प्रतिशत और बलरामपुर में औसत से 62 फीसदी कम बारिश हुई है. गरियाबंद में 39.1 मिलीमीटर पानी बरसा है, जो औसत से 599 प्रतिशत अधिक है. इसी तरह दुर्ग जिले में औसत से 548 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. रायपुर जिले में मार्च माह में औसत 13.2 मिलीमीटर पानी बरसता है. यहां बीते मार्च में 19.5 मिलीमीटर बरसात हुई है, जो औसत का 48 प्रतिशत अधिक है. दक्षिणी हवा का प्रभाव कम होने तथा पश्चिमी हवा के प्रभाव बढ़ने के कारण प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
मौसम बदलने से अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. शनिवार को रायपुर में देर रात गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हुई और तेज हवा चली. रविवार को यहां 50 फीसदी बादल थे. अधिकतम तापमान में डेढ़ डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. दूसरी तरफ राजनांदगांव का तापमान 41 डिग्री पर पहुंच गया, जो सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस अधिक है.