हिमाचल में 11 दिसंबर से बदलेंगे मौसम के तेवर; बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी

Weather patterns will change in Himachal from December 11; Rain and snowfall alert issued
Weather patterns will change in Himachal from December 11; Rain and snowfall alert issued
इस खबर को शेयर करें

शिमला। प्रदेश में शीत लहर का प्रकोप जारी है। तापमान में हर दिन हो रही गिरावट के कारण प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान सामान्य से कम रिकॉर्ड किए गए है। प्रदेश के 10 बढ़े शहरों का न्यनूतम तापमान जमाव बिंदु या उससे नीचे चला गया है। इससे प्रदेश में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।

इन शहरों का तापमान पहुंचा दो डिग्री
सुंदरनगर, सोलन, भुंतर और ऊना की रातें शिमला से ज्यादा ठंडी हो गई है। इन शहरों का न्यूनतम तापमान दो और तीन डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है। मौसम विभाग ने दो दिन बाद प्रदेश में फिर मौसम के करवट बदलने का पूर्वानुमान जारी किया है। इस बीच प्रदेश के मध्यम से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी होगी। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में कहीं कहीं पर बारिश होने की संभावना भी जताई गई है।

लोगों को जरूरी एहतियात बरतने की सलाह
विभाग ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है। यह चेतावनी बर्फबारी वाले क्षेत्रों में मूलभूत सेवाओं के प्रभावित होने को लेकर जारी की गई है। बर्फबारी से लोगों को बिजली, पानी यातायात जैसी मूलभूत समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए विभाग ने लोगों को जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है।

शिमला में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री और मैदानी क्षेत्रों में सात डिग्री के नीचे रहेगा। जनजातीय क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री से नीचे चल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक शिमला में अधिकतम तापमान 17 और न्‍यनूतम 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज जाएगा।

बर्फबारी का अलर्ट जारी
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 11 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा इसके कारण प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी (Snowfall in Himachal) व निचले क्षेत्रों में वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

सोलन की शिमला से ज्‍यादा ठंडी रातें
वहीं दूसरी ओर शिमला से ज्‍यादा ठंडी रातें मंडी, सोलन व ऊना की हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने के आसार बने हुए हैं। बढ़ती सर्दी के पूर्वानुमान को देखते हुए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

प्रदेश में न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री तक का अंतर आया है। कुछ स्थानों पर वृद्धि और कुछ स्थानों पर गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान में धूप खिलने के बावजूद एक से दो डिग्री की गिरावट आई है। आने वाले दिनों में और गिरावट आने का अनुमान है।