मुजफ्फरनगर में तेजी से बदलेगा मौसम का मिजाज, आने वाले सात दिनों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मौसम का मिजाज तेजी से बदलने वाला है। तापमान में गिरावट आएगी, जिससे सर्दी और बढ़ेगी। ऐसे में लोगों को सेहत के प्रति सावधान रहने की जरूरत है। लापरवाही बरतने पर खांसी, जुकाम और बुखार चपेट में ले सकता है।

धूप और धुंध का दिख रहा असर
बुधवार को दिन भर मौसम का मिजाज बदलता रहा। कभी तेज धूप निकली, तो धुंध का भी प्रभाव नजर आया। दोपहर तक धुंध रही। वहीं, शाम के समय हवा में ठंड घुल गई। हवा की रफ्तार 8 किलोमीटर प्रति घंटा रही। वहीं, बुधवार को अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, मंगलवार को अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रहा था। दो दिन में ही तापमान में उतार चढ़ाव रहा है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले सात दिन में मौसम और तेजी से बदलेगा। न्यूनतम तापमान के साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट आएगी। अधिकतम तापमान तो पांच डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है। इससे स्पष्ट है कि सर्दी में शीघ्र ही बढ़ोत्तरी होने वाली है। चिकित्सकों का मानना है कि ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों की सेहत का ज्यादा ख्याल रखा जाना चाहिए।

प्रदूषण भी लगातार कर रहा परेशान
जिले में वायु की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो पा रहा है। मंगलवार को जहां एक्यूआइ 201 था, वह बुधवार को 258 तक पहुंच गया। इसके एक दिन पहले ही एक्यूआइ 293 रहा था, जो वायु गुणवत्ता की खराब हालत को दर्शाता है।

वायु प्रदूषण कम करने को लेकर प्रदूषण नियंत्रण विभाग लगातार कार्रवाई भी कर रहा है, लेकिन जहां तहां कचरा जलाने वाले और फसलों के अवशेष जलाने के साथ ही खुले में पड़ी निर्माण सामग्री तथा निर्माण के दौरान पानी का नियमित छिड़काव नहीं करने से धूल के कण हवा में घुल रहे हैं। इससे वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है।