छत्‍तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम, 5-6 अक्टूबर तक लगातार बारिश की संभावना

Weather will change again in Chhattisgarh, possibility of continuous rain till 5-6 October
Weather will change again in Chhattisgarh, possibility of continuous rain till 5-6 October
इस खबर को शेयर करें

CG Weather Update: छत्‍तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है। बता दें, मानसूनी तंत्र के साथ ही चक्रवात के प्रभाव से पांच-छह अक्टूबर तक लगातार बारिश की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि, आज मंगलवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ ही बिजली भी गिर सकती है।

बता दें कि, छत्तीसगढ़ के अधिकतर हिस्सों में आज बारिश होने की संभावना कम है। मौसम विभाग के मुताबिक बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा जिले में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली ​गिर सकती है। 8 जिलों में औसत से कम वर्षा हुई है। वहीं, दूसरी ओर अगले महीने 12 अक्टूबर तक प्रदेश से दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई संभावित है। देश के कुछ क्षेत्रों में तो सोमवार से ही मानसून की विदाई शुरू हो गई।

आपको बता दें कि, सोमवार दोपहर को अचानक ही मौसम का मिजाज बदला और रायपुर सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश हुई। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में बारिश नहीं हुई। सुबह से ही बादल छाए रहे, जिसके कारण तापमान में भी ज्यादा बदलाव नहीं हुआ। इसके चलते मौसम में भी ठंडक बनी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि, आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। सितंबर माह में हुई बारिश के चलते प्रदेश में अब बारिश की स्थिति अच्छी हो गई है।