मध्य प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, किसानों के लिए खराब संकेत

Weather will change again in Madhya Pradesh, bad sign for farmers
Weather will change again in Madhya Pradesh, bad sign for farmers
इस खबर को शेयर करें

पन्ना: मध्य प्रदेश में रविवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में एक बार फिर बेमौसम बारिश हुई और ओले भी गिरे। अनूपपुर, पन्ना, सतना, बालाघाट, मंडला, सिवनी और शहडोल में भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई है। ओलावृष्टि से सबसे नुकसान पन्ना जिले में हुआ है, जहां 20 से अधिक गांव में खड़ी फसल खेतों में गिर गई। मौसम विभाग ने 29 मार्च से मौसम बदलने का अनुमान जताया है। विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि नया मौसम तंत्र बन रहा है। अब यह सिस्टम प्रदेश में कितना शक्तिशाली होगा, यह आने वाले दिनों में पता चलेगा। लेकिन इस चेतावनी से किसानों के माथे पर एक बार फिर चिंता की लकीर खींच गई है। आपको बता दें कि पिछले 8 दिनों से लगातार मौसम खराब है और बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश के 25 से अधिक जिलों में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है।