केकेआर की उम्मीदें जिंदा, हार गई मुंबई

नई दिल्ली: जसप्रीत बुमराह के आईपीएल बेस्ट फिगर पर पैट कमिंस की कातिलाना गेंदबाजी भारी पड़ गई।

केकेआर की उम्मीदें जिंदा, हार गई मुंबई

 कोलकाता नाइटराइडर्स ने करो या मरो का मैच 52 रन से जीत लिया। साथ ही टूर्नामेंट में खुद को जिंदा भी रखा है 

केकेआर की उम्मीदें जिंदा, हार गई मुंबई

क्योंकि अगर टीम आज हार जाती तो मुंबई की ही तरह प्लेऑफ में पहुंचने की सारी उम्मीदें भी खत्म हो जाती। डीवाई पाटिल स्टेडियम में केकेआर के 165 रन

केकेआर की उम्मीदें जिंदा, हार गई मुंबई

 के जवाब में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस सिर्फ 113 रन ही बना पाई।इस जीत से नाइटराइडर्स के 12 मैच में 10 अंक 

केकेआर की उम्मीदें जिंदा, हार गई मुंबई

हो गए हैं और टीम सातवें स्थान पर चल रही है। मुंबई की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और 11 मैच में चार अंक के साथ 

केकेआर की उम्मीदें जिंदा, हार गई मुंबई

अंतिम स्थान पर चल रही है। नाइटराइडर्स के 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम कमिंस (22 रन पर तीन विकेट), आंद्रे रसेल (22 रन पर दो विकेट) 

केकेआर की उम्मीदें जिंदा, हार गई मुंबई

और टिम साउथी (10 रन पर एक विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सलामी बल्लेबाज इशान किशन (51) के अर्धशतक के बावजूद 17.3 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई।

केकेआर की उम्मीदें जिंदा, हार गई मुंबई

पहले ओवर ही गिरने लगे थे मुंबई के विकेट लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने पहले ओवर में ही कप्तान रोहित शर्मा (02) का 

केकेआर की उम्मीदें जिंदा, हार गई मुंबई

विकेट गंवा दिया, जिन्होंने साउथी की गेंद पर विकेटकीपर शेल्डन जैकसन को कैच थमाया। तिलक वर्मा भी छह रन बनाने के बाद रसेल की 

केकेआर की उम्मीदें जिंदा, हार गई मुंबई

गेंद पर स्लिप में राणा को कैच दे बैठे। किशन अच्छी लय में दिखे। उन्होंने कमिंस पर दो जबकि साउथी पर एक चौका मारा।