MI vs GT: जीती हुई बाजी हारी गुजरात, Hardik Pandya ने बताया कहां हुई चूक

Hardik Pandya on Gujarat Defeat: IPL में बीती रात खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों से आखिरी ओवर में जीत फिसल गई. गुजरात को मुंबई 

Arrow

MI vs GT: जीती हुई बाजी हारी गुजरात, Hardik Pandya ने बताया कहां हुई चूक

के खिलाफ आखिरी ओवर में 9 रन बनाने थे लेकिन मुंबई के गेंदबाज डेनियल सैम्स ने इस ओवर में महज 3 रन देकर गुजरात के जबड़े से जीत छीन ली. गुजरात 

Arrow

MI vs GT: जीती हुई बाजी हारी गुजरात, Hardik Pandya ने बताया कहां हुई चूक

के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी बताया कि चेज़ के दौरान पूरे मैच में वह हावी रहे लेकिन आखिरी ओवर में जीत फिसल गई.

Arrow

MI vs GT: जीती हुई बाजी हारी गुजरात, Hardik Pandya ने बताया कहां हुई चूक

हार्दिक पांड्या ने कहा, 'किसी भी दिन हम आखिरी ओवर में 9 रन आसानी से बना देते. आज दो रन आउट के कारण हमें मैच गंवाना पड़ा. मुझे लगता है कि हमें 

Arrow

MI vs GT: जीती हुई बाजी हारी गुजरात, Hardik Pandya ने बताया कहां हुई चूक

बल्लेबाजी ले डूबी. टी-20 क्रिकेट में आप एक के बाद एक लगातार दो मैच नहीं गंवा सकते. इस तरह के मुकाबले हम जीतते आ रहे थे लेकिन यहां हमने कुछ 

Arrow

MI vs GT: जीती हुई बाजी हारी गुजरात, Hardik Pandya ने बताया कहां हुई चूक

गलतियां की जो महंगी पड़ गई. हमने अपनी पारी के 19.2 ओवर तक शानदार क्रिकेट खेला. एक या दो शॉट मैच का नतीजा बदल सकते थे. हमें इस मैच को आखिरी ओवर तक नहीं ले जाना चाहिए था.'

Arrow

MI vs GT: जीती हुई बाजी हारी गुजरात, Hardik Pandya ने बताया कहां हुई चूक

हार्दिक ने इस दौरान अपने गेंदबाजों की तारीफ भी की. वह कहते हैं, 'आज के मुकाबले में हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छा काम किया. मुंबई की टीम 200 के स्कोर की ओर बढ़ रही थी

Arrow

MI vs GT: जीती हुई बाजी हारी गुजरात, Hardik Pandya ने बताया कहां हुई चूक

 लेकिन हमारे बॉलर्स ने उन पर दबाव बनाया और 170 तक खींच लाए.' गुजरात की लगातार दूसरी हार इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इशान किशन (45),

Arrow

MI vs GT: जीती हुई बाजी हारी गुजरात, Hardik Pandya ने बताया कहां हुई चूक

 रोहित शर्मा (43) और टिम डेविड (44) की पारियों की बदौलत 177 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में गुजरात के सलामी बल्लेबाज रिद्दिमान साहा (55) और शुभमन गिल (52) ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी 

Arrow

MI vs GT: जीती हुई बाजी हारी गुजरात, Hardik Pandya ने बताया कहां हुई चूक

कर गुजरात को जीत के रास्ते पर आगे कर दिया था. 19वें ओवर तक गुजरात की जीत पक्की नजर आ रही थी लेकिन आखिरी ओवर में डेनियल सेम्स की दमदार गेंदबाजी के कारण गुजरात को यह मैच 5 रन से गंवाना पड़ा.

Arrow