Sakshi Malik: कमबैक हो तो ऐसा! 'गोल्डन' गर्ल की एक चाल से विरोधी पहलवान पस्त
जीत के साथ साक्षी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना पहला गोल्ड मेडल हासिल कर लिया.
Sakshi Malik: कमबैक हो तो ऐसा! 'गोल्डन' गर्ल की एक चाल से विरोधी पहलवान पस्त
इस उन्हें इस मेडल की जरूरत भी थी, अपने आत्मविश्वास और स्वाभिमान के लिए.
Sakshi Malik: कमबैक हो तो ऐसा! 'गोल्डन' गर्ल की एक चाल से विरोधी पहलवान पस्त
साक्षी ने गोल्ड मेडल जीतकर इस बात का एलान कर दिया है कि अभी भी उनमें वही काबिलीयत है
Sakshi Malik: कमबैक हो तो ऐसा! 'गोल्डन' गर्ल की एक चाल से विरोधी पहलवान पस्त
जीत के बाद साक्षी अपनी भावनाओं को समेट नहीं पाई. जीत के बाद साक्षी जब गले में
Sakshi Malik: कमबैक हो तो ऐसा! 'गोल्डन' गर्ल की एक चाल से विरोधी पहलवान पस्त
गोल्ड मेडल पहने पोडियम पर खड़ी थी और देश का राष्टगान सुनाई दिया तो उनकी आंखों में
Sakshi Malik: कमबैक हो तो ऐसा! 'गोल्डन' गर्ल की एक चाल से विरोधी पहलवान पस्त
आंसू आ गए. साक्षी के लिए फाइनल मुकाबला जीतना आसान नहीं रहा. 6 मिनट तक चलने वाले
Sakshi Malik: कमबैक हो तो ऐसा! 'गोल्डन' गर्ल की एक चाल से विरोधी पहलवान पस्त
कुश्ती के खेल में साक्षी पहले डेढ़ मिनट में ही 0-4 से पीछे हो चुकी थी. गोल्ड मेडल जीतने का सपना
Sakshi Malik: कमबैक हो तो ऐसा! 'गोल्डन' गर्ल की एक चाल से विरोधी पहलवान पस्त
दूर लग रहा था. कोच पीछे से साक्षी को लगातार सलाह दे रहे थे. साक्षी ने अगले एक मिनट में
Sakshi Malik: कमबैक हो तो ऐसा! 'गोल्डन' गर्ल की एक चाल से विरोधी पहलवान पस्त
जबरदस्त वापसी की और मैच को 4-4 की बराबरी पर ला खड़ा कर दिया. फिर साक्षी ने
Sakshi Malik: कमबैक हो तो ऐसा! 'गोल्डन' गर्ल की एक चाल से विरोधी पहलवान पस्त
गोडिनेज को पटकने के लिए वो किया जिसके लिए वो जानी जाती हैं. उनके डबल लेग अटैक का असर
Sakshi Malik: कमबैक हो तो ऐसा! 'गोल्डन' गर्ल की एक चाल से विरोधी पहलवान पस्त
दुनिया देख चुकी है. उन्होंने अपने विरोधी पहलवान को इसी में जकड़ दिया और कुछ सेकंड तक जमीन
Sakshi Malik: कमबैक हो तो ऐसा! 'गोल्डन' गर्ल की एक चाल से विरोधी पहलवान पस्त
पर गिराए रखा. खेल में शानदार वापसी के साथ साक्षी ने 3 मिनट 47 सेकंड में मैच खत्म कर दिया.
full news