- नशीली आंखों वाली लड़की, सुहागरात के बाद करती हवस का नया खेल, थर-थर कांप रहे कुंवारे - October 14, 2024
- भीषण सड़क हादसा: कार सवार चार बच्चों समेत पांच की मौत, मंजर देख हर कोई सहम गया - October 14, 2024
- ₹2000 के नोट पर आया बड़ा अपडेट… अभी भी लोग दबाए बैठे हैं 7117Cr रुपये, कब होगी वापसी? - October 14, 2024
नोएडा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) को लेकर गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी के सोशल मीडिया ‘एक्स’ हैंडल से किए गए पोस्ट को लेकर हंगामा मच गया। इसके बाद से नोएडा के जिलाधिकारी (Noida DM) मनीष वर्मा विवादों में घिर गए हैं। कथित तौर पर हैंडल की तरफ से की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने निशाना साधा। हालांकि डीएम की तरफ से स्पष्टीकरण जारी करते हुए आईडी का दुरुपयोग किए जाने की बात कही है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।
दरअसल, शुक्रवार शाम को कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के एक ट्वीट पर गौतमबुद्ध नगर के डीएम के आधिकारिक हैंडल से विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की गई। सुप्रिया ने एक चैनल का वीडियो क्लिप शेयर किया था, जिसमें वह पीएम नरेंद्र मोदी पर राजनीतिक हमला बोलती नजर आ रही हैं। इस पर कॉमेंट करते हुए डीएम के हैंडल से लिखा गया- अरे तुम अपनी और अपने पप्पू के बारे में सोचो।
इसको लेकर सुप्रिया श्रीनेत और पवन खेड़ा ने स्क्रीनशॉट X पर साझा किया। सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘यह DM Noida हैं, पूरे ज़िले की ज़िम्मेदारी है। देश के नेता विपक्ष राहुल गांधी के बारे में इनकी भाषा और विचार ज़रूर देखे जायें। साफ़ है प्रशासनिक अमले में संघियों की भरमार है। और अब वो संवैधानिक पद पर बैठ कर नफ़रत को हवा दे रहे हैं।’
पवन खेड़ा ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब प्रशासनिक अधिकारी राजनीतिक रूप से प्रभावित होकर काम करेंगे, तो विपक्षी नेताओं और आम जनता को न्याय की उम्मीद कैसे हो सकती है। शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने बिकाऊ सरकारी डीएम करार देते हुए लिखा कि सुप्रिया श्रीनेत को सलाम, उन्हें (डीएम को) वह सब कुछ देने के लिए जिसके वे हकदार हैं!
हालांकि सोशल मीडिया पर मचे हंगामे के बीच गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट ने एक स्पष्टीकरण जारी किया, जिसमें दावा किया गया कि पोस्ट उनके द्वारा नहीं लिखी गई थी और उनके हैंडल का दुरुपयोग किया गया था। बयान में कहा गया, ‘किसी असामाजिक तत्व ने डीएम गौतमबुद्ध नगर की आईडी का दुरुपयोग किया है और गलत टिप्पणी पोस्ट की है। इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है और गलत ट्वीट/टिप्पणी की साइबर सेल द्वारा जांच की जा रही है।’