ऐसा क्या हुआ सीएम अशोक गहलोत ने फेंका माइक, क्यों आ गया इतना गुस्सा, यहां देंखे

What happened when CM Ashok Gehlot threw the mic, why did he get so angry, see here
What happened when CM Ashok Gehlot threw the mic, why did he get so angry, see here
इस खबर को शेयर करें

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मिशन बाड़मेर के दो दिवसीय दौरे पर है. पहले दिन शुक्रवार की रात उन्होंने बाड़मेर के सर्किट हाउस में महिलाओं से संवाद किया. इस दौरान सीएम गहलोत दो बार गुस्से में दिखाई दिए. दरअसल, पहली बार जब मुख्यमंत्री महिलाओं से संवाद कर रहे थे तो माइक में तकनीकी समस्या आने लगी. इसके बाद उन्होंने माइक कलेक्टर के सामने फेंक दिया. इसके बाद कलेक्टर ने माइक को उठाया

वहीं दूसरी बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तब नराजा हुए जब महिलाओं के पीछे की तरफ अनावश्यक लोग खड़े थे. इसके बाद उन्होंने कलेक्टर और एसपी को आवाज लगाई. ऐसा देखकर हर कोई हैरान हो गया कि सादगी पसंद जननायक छोटी सी बात को लेकर आग बबूला हो गए. कुछ लोगों ने इस घटना मे कैद कर लिया वीडियो अब वायरल हो रहा है.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने ली चुटकी
उधर, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत के गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “गुस्सा बहुत आता है सीएम साहब को! जनता के सामने ये तेवर दिखाने से क्या होगा! कोई समाधान भी तो निकले! वर्ना अकारण क्रोध तो सदा नुकसान ही करता है.”

महिलाओं को योजनाओं के बारे में बताया
बता दें कि सीएम अशोक गहलोत शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करने के बाद बाड़मेर सर्किट हाउस में पहुंचकर आराम किया. रात को 9:30 बजे के बाद सर्किट हाउस में सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं को लेकर महिलाओं से संवाद किया, साथ ही उड़ान योजना के फायदे बताए. वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का जो 15% मानदेय बढ़ाया गया है, महिलाओं ने इस का आभार व्यक्त किया. संवाद के दौरान मंत्री हेमाराम चौधरी पंजाब प्रभारी एक बायतु विधायक हरीश चौधरी गौ सेवा आयोग अध्यक्ष विधायक मेवाराम जैन पदमाराम मेघवाल सीएम अशोक गहलोत के साथ मौजूद थे.