
- Himachal Weather: हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम, IMD ने जारी किया आंधी पानी का यलो अलर्ट - June 6, 2023
- Himachal Cabinet Meeting: हिमाचल में मंत्रिमंडल की बैठक आज, इन संभावित फैसलों पर रहेगी नजर - June 6, 2023
- दुनिया के सबसे ऊंचे रूट लेह-दिल्ली पर 8 जून से जाएगी बस, 1740 रुपए में निहार सकेंगे वादियां - June 6, 2023
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक अजीबों-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक 60 साल की मामी का दिल अपने 42 साल के भांजे पर आ गया है। आरोप है कि मामी ने फर्जी निकाहनामा बनवाकर भांजे शादी तुड़वा दी। भांजे की तहरीर पर शाहजहांपुर पुलिस ने मामी समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। प्यार की कोई उम्र नहीं होती। ऐसा ही एक वाक्या शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में देखने को भी मिला। मोहल्ला अंटा के रहने कपड़ा व्यापारी आसिफ ने बताया कि पिछले साल उनके मामा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। जिसके बाद महिला लगातार शादी का दबाव बना रही है। लेकिन उसने सगी मामी होने की बात कहकर मना कर दिया।
इस दौरान आसिफ की कही और शादी तय हो गई। यहां तक की शादी के कार्ड भी छप गए और सारी तैयारियां भी पूरी हो चुकी थीं। आसिफ के वकील के मुताबिक 28 दिसंबर को निकाह था। लेकिन शादी में खलल जालने के लिए शबाना ने कथित तौर पर एक नकली निकाहनाम बनवाया और आसिफ के ससुराल वालों को भेज दिया। नतीजन उसकी शादी टूट गई। मामी के इन हरकतों से परेशान होकर आसिफ ने मामी शबाना और उसके दोनों बेटे दानिश और असरब और बेटी रूही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।