अंताक्षरी खेल रहे थे बिरजू महाराज तभी हुआ कुछ ऐसा पूरे देश में छाया शोक

birju maharaj, birju, maharaj, pandit, pandit birju maharaj, birju maharaj death, pt birju maharaj, birju maharaj news, martial dance, birju maharaj is famous for which form of dance, lata mangeshkar, pt. birju maharaj, birju maharaj wife, what dance form is birju maharaj famous for, birju maharaj passed away, kathakali dance which state, birju maharaj age, maharaj ji, shaoli mitra, what dance form is birju maharaj famous for?, which among the following is a martial dance?, folk dance of rajasthan, martial dance, birju maharaj passed away, shaoli mitra, what dance form is birju maharaj famous for?, which among the following is a martial dance?, folk dance of rajasthan, pandit birju maharaj news, kathakali is a classical dance form prevalent in which state?, which of the following is a folk dance of rajasthan?, which of the following is a classical dance form?, in which classical dance form is a silk saree used for making the dance costume?, what is the folk dance of assam called?, which of these is not a famous choreographer?, pt birju maharaj news, saoli mitra, harak singh rawat, lata mangeshkar news, padma vibhushan, ani, birju maharaj news, birju maharaj death, what dance form is birju maharaj famous for, kathakali dance which state, lata mangeshkar, birju maharaj death, birju maharaj news, pt. birju maharaj, birju maharaj passed away, shaoli mitra, pandit birju maharaj news, rip, pt.birju maharaj, pt birju maharaj news, saoli mitra, harak singh rawat, pandit birju maharaj, pandit, kathak dance, age of birju maharaj, padma vibhushan, pandit birju maharaj age, maestro meaning, ravi shankar, mohe rang do laal, birju maharaj dance, pandit birju maharaj, pandit, coutinho, telangana school news, birju maharaj is famous for which form of dance, mulayam singh yadav, birju maharaj death
इस खबर को शेयर करें

Pandit Birju Maharaj Passed Away: दुनियाभर में अपने कथक नृत्य के लिए मशहूर रहे बिरजू महाराज (Birju Maharaj) का रविवार देर रात निधन हो गया. बिरजू महाराज अगले महीने 84 साल के होने वाले थे. उन्हें 1983 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. इसके साथ ही इन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और कालिदास सम्मान भी मिला है. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय और खैरागढ़ विश्वविद्यालय ने बिरजू महाराज को डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी दी थी.

महान कथक नृतक बिरजू महाराज के निधन पर उनकी पोती रागिनी महाराज ने बताया, पिछले एक महीने से उनका इलाज चल रहा था. बीती रात उन्होंने मेरे हाथों से खाना खाया, मैंने कॉफी भी पिलाई. वे रात के भोजन के बाद अंताक्षरी खेल रहे थे, जब अचानक सांस लेने में तक़लीफ होने लगी. हम उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन उन्हें बचाया न जा सका.

पीएम मोदी समेत राजनेताओं ने जताया शोक

बिरजू महाराज के निधन की खबर आने के बाद से बॉलीवुड और तमाम राजनेता सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी बिरजू महाराज के निधन पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘भारतीय नृत्य कला को विश्वभर में विशिष्ट पहचान दिलाने वाले पंडित बिरजू महाराज जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनका जाना संपूर्ण कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!’

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘पंडित बिरजू जी महाराज भारत की कला और संस्कृति के प्रवर्तक थे. उन्होंने कथक नृत्य के लखनऊ घराने को दुनियाभर में लोकप्रिय बनाया. उनके निधन से गहरा दुख हुआ है. उनका निधन कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है.’

यूपी के मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘कथक सम्राट, पद्म विभूषण पंडित बिरजू महाराज जी का निधन अत्यंत दुःखद है. उनका जाना कला जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.’