फिल्मों में चमकी किस्मत तो पत्नी को सहेली को दिल दे बैठा एक्टर, तोड़ दी 22 साल की शादी

इस खबर को शेयर करें

बॉलीवुड के कई सितारों की निजी जिंदगी फिल्म की कहानी जैसी लगती है. यहां आए दिन नए रिश्ते जुड़ते हैं तो पुराने संबंध टूट जाते हैं. सिंगर-म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने तो अपनी 22 साल पुरानी शादी तोड़ दी थी. 2017 में पत्नी कोमल से तलाक लेने के बाद एक साल के भीतर ही उन्होंने एक्ट्रेस सोनिया कपूर से दूसरी शादी रचा ली थी और अब खुशी-खुशी अपनी जिंदगी जी रहे हैं.

1998 में आई फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. सलमान खान-काजोल की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 33 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. पिछले 24 साल से हिंदी सिनेमा में एक्टिव हिमेश की जिंदगी में 2017 में ऐसा तूफान आया कि सब कुछ बदल गया. दरअसल, इसी वर्ष उन्होंने अपनी 22 साल पुरानी शादी को तोड़ते हुए पत्नी कोमल से तलाक ले लिया था. तलाक के एक साल बाद हिमेश रेशमिया ने सोनिया कपूर से साल 2018 में दूसरी शादी कर ली.

2007 तक आते-आते एक सफल म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर बन चुके हिमेश ने अभिनय की दुनिया में भी हाथ आजमाया. यह बात अलग है कि उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली. इसी बीच उनकी दोस्ती एक्ट्रेस सोनिया कपूर से हुई. दरअसल, हिमेश रेशमिया की पत्नी कोमल की दोस्ती अभिनेत्री सोनिया कपूर से थी. सोनिया कपूर का परिवार भी उसी बिल्डिंग में रहता था. इसी दौरान सोनिया कपूर का हिमेश के घर आना-जाना था. जल्द ही दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई.

हिमेश ने करीब 10 साल तक सोनिया को डेट किया. दिसंबर 2016 में हिमेश ने कोमल से तलाक के लिए कोर्ट का रुख किया और जून 2017 में फैसला आ गया. तलाक के बाद एक इंटरव्यू में हिमेश ने कहा था, ‘कभी-कभी जिंदगी में पारस्परिक सम्मान बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. कोमल और मैंने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया है… इस निर्णय से हमारे परिवार हमें और हमारे परिवार के सदस्यों को कोई ऐतराज नहीं है. सभी हमारे फैसले का सम्मान करते हैं. इन सबके बावजूद, कोमल हमारे परिवार की सदस्य बनी रहेगी.’

इधर, कोमल ने भी एक बयान जारी करते हुए कहा था, ‘मैंने और हिमेश ने मिलकर आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया. मैं उनके परिवार की सदस्य हूं और आगे भी बनी रहूंगी. हमारी शादी में कंपेटिबिलिटी सबसे बड़ा कारण है लेकिन हम एकदूसरे का सम्मान करते हैं. मेरी शादी टूटने के पीछे सोनिया का कोई हाथ नहीं है.’