कब से शुरू हो रहा है पितृपक्ष? जानिए श्राद्ध की तिथियां और तरीका

When is Pitru Paksha starting Know the dates and method of Shradh
When is Pitru Paksha starting Know the dates and method of Shradh
इस खबर को शेयर करें

हिन्दू धर्म के अनुसार पितरों की तृप्ति और उनकी आत्मा की शांति के लिए हर साल पितृ पक्ष में श्राद्ध किया जाता है। पितृ पक्ष के दौरान श्राद्ध के जरिए दिवंगत पूर्वजों को पिंड दान और तर्पण किया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार पितृ पक्ष भाद्रपद की पूर्णिमा तिथि से शुरू होकर आश्विन माह की सर्वपितृ अमावस्या तक चलता है। आमतौर पर पितृ पक्ष 16 दिनों का होता है। इस साल पितृ पक्ष 20 सितंबर से प्रारम्भ हो रहा है और 6 अक्टूबर को समाप्त होगा। ध्यान दें कि इस साल 26 सितंबर को पितृ पक्ष की कोई तिथि नहीं है।

श्राद्ध कैसे किया जाता है
मान्यताओं के अनुसार पितृपक्ष में पितरों की मृत्यु तिथि के अनुसार श्राद्ध किया जाता है। श्राद्ध करने के लिए किसी पंडित-पुरोहित को बुला सकते हैं। श्राद्ध के दिन पितरों की पसंद का भोजन बनाएं और उनका स्मरण करें ताकि वे भोजन प्राप्त करके तृप्त हो सकें। श्राद्ध करने के बाद पितरों की आत्मा की शांति की कामना करें। श्राद्ध के दिन गाय, कौए, कुत्ते या चींटी को भोजन कराने से पुण्य मिलता है। पिंड दान और तर्पण करने के बाद पंडित या किसी ब्राह्मण को भोजन कराएं और दक्षिणा दें। इस दिन किसी ब्राह्मण या जरूरतमंद को चावल, दाल, चीनी, नमक, मसाले, कच्ची सब्जियां, तेल और मौसमी फल आदि दान करना चाहिए। ब्राह्मण को भोजन करवाने के बाद पितरों के प्रति आभार प्रकट करें और जाने-अनजाने में हुई गलती के लिए क्षमा याचना करें। इसके बाद अपने पूरे परिवार के साथ बैठ कर भोजन करें।

पितृ पक्ष 2021 में श्राद्ध की तिथियां:

पूर्णिमा श्राद्ध – 20 सितंबर 2021

प्रतिपदा श्राद्ध – 21 सितंबर 2021

द्वितीया श्राद्ध – 22 सितंबर 2021

तृतीया श्राद्ध – 23 सितंबर 2021

चतुर्थी श्राद्ध – 24 सितंबर 2021

पंचमी श्राद्ध – 25 सितंबर 2021

षष्ठी श्राद्ध – 27 सितंबर 2021

सप्तमी श्राद्ध – 28 सितंबर 2021

अष्टमी श्राद्ध- 29 सितंबर 2021

नवमी श्राद्ध – 30 सितंबर 2021

दशमी श्राद्ध – 1 अक्तूबर 2021

एकादशी श्राद्ध – 2 अक्टूबर 2021

द्वादशी श्राद्ध- 3 अक्टूबर 2021

त्रयोदशी श्राद्ध – 4 अक्टूबर 2021

चतुर्दशी श्राद्ध- 5 अक्टूबर 2021