खाने से पहले या बाद में कब खाना चाहिए मीठा, जानें क्या कहते हैं आयुर्वेद के नियम

When should you eat sweets before or after eating, know what the rules of Ayurveda say
When should you eat sweets before or after eating, know what the rules of Ayurveda say
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: Best Time To Eat Sweets: आयुर्वेद के अनुसार व्यक्ति को सेहतमंद बने रहने के लिए खान-पान से जुड़े कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। ऐसा ही एक नियम मीठा खाने को लेकर भी बताया गया है। ज्यादातर परिवारों में खाना खाने के बाद मीठा खाने का चलन है। लेकिन क्या वाकई खाना खाने के बाद मीठा खाना सेहत के लिए अच्छा होता है। आइए जानते हैं आयुर्वेद के अनुसार, भोजन से पहले या बाद, कब होता है मीठा खाने का सही समय।

मीठा खाने के नुकसान-
सेहतमंद बने रहने के लिए शुगर की सीमित मात्रा का ही सेवन करें। जरूरत से ज्यादा मीठा आपके लिए मोटापा, डायबिटिज, कोरोनरी हार्ट डिजीज जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है। आयुर्वेद के अनुसार, मीठा हमेशा खाना खाने से पहले खाना चाहिए। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

भोजन से पहले मीठा खाने के फायदे-
-मीठा पचने में अधिक समय लेता है, ऐसे में खाने से पहले इसका सेवन डाइजेस्टिव सिक्रेशन का फ्लो बढ़ा देता है।
-भोजन करने से पहले मीठा खाने से आपके टेस्टबर्ड्स एक्टिवेट हो जाते हैं, जिससे आप खाने का आनंद अच्छे से उठा पाते हैं।
-खाने से पहले मीठा खाने से शरीर में भोजन पचाने वाले हार्मोन्स सक्रिय हो जाते हैं।

भोजन करने के बाद मीठा खाने के नुकसान-
-भोजन के बाद मीठा खाने से पाचन प्रक्रिया पर असर पड़ता है और वो धीमी पड़ सकती है।
-खाने के बाद मीठा खाने से पेट फूलने और पेट में गैस बनने जैसी परेशानियां पैदा हो सकती हैं।
-खाना खाने के बाद पेट में डाइजेस्टिव फायर बनती है, जो खाए हुए भोजन को पचाने में मदद करती है।आयुर्वेद के अनुसार खाना खाने के बाद मीठी चीजें खाते हैं, तो इससे भोजन को पचाने में मदद करने वाली आपकी डाइजेस्टिव फायर बुझ सकती है। जिससे खाने का पाचन ठीक से नहीं हो पाता और व्यक्ति को एसिडिटी और अपच की भी समस्या हो सकती है।