- उत्तराखंड में बारातियों से भरा वाहन खाई में गिरा; 3 की मौत, 10 घायल; एक बाराती की जिद पड़ी भारी - October 5, 2024
- हरियाणा में 5 बजे तक 61% वोटिंग:जगाधरी में फर्जी मतदान पर हंगामा, नूंह-हिसार में झड़प; विनेश फोगाट ने बूथ कैप्चरिंग के आरोप नकारे - October 5, 2024
- किसी ने कोहनी मारी तो किसी ने किया बैड टच, हरियाणा कांग्रेस के मंच पर छेड़खानी शिकार हुईं सोनिया दुहन - October 5, 2024
Income Tax Update: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से मीडियम क्लास टैक्सपेयर्स को लगातार दो साल से राहत दी जा रही है. पहले उन्होंने 7 लाख तक की आमदनी वाले टैक्सपेयर्स को आयकर से राहत दी. वित्त मंत्री की तरफ से दी गई ये दोनों ही राहत टैक्सपेयर्स के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं थीं. इस बार जुलाई में पेश बजट में उन्होंने स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट को बढ़ाकर 75000 रुपये कर दिया. जब वित्त मंत्री ने टैक्सपेयर्स को राहत दी तो बदले में उन्होंने भी सरकार की झोली को लगातार दूसरे साल भर दिया है. मौजूदा फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में 17 सितंबर तक नेट टैक्स कलेक्शन 16.12 प्रतिशत बढ़कर 9.95 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है.
पर्सनल इनकम टैक्स बढ़कर 5.15 लाख करोड़ रुपये हुआ
एक दिन पहले जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्तीय वर्ष में अबतक 2.05 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के रिफंड जारी कर दिये गए हैं. ये पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में 56.49 प्रतिशत ज्यादा है. 1 अप्रैल से 17 सितंबर के बीच नेट पर्सनल इनकम टैक्स (PIT) कलेक्शन 19 प्रतिशत बढ़कर 5.15 लाख करोड़ रुपये हो गया. कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन 10.55 प्रतिशत बढ़कर 4.52 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. प्रतिभूति लेनदेन कर (STT) से आमदनी 26,154 करोड़ रुपये रही है.
नेट टैक्स कलेक्शन 12.01 लाख करोड़ रुपये रहा
रिफंड के बाद मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में अबतक पीआईटी और कॉरपोरेट टैक्स से कलेक्शन 9,95,766 करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 16.12 प्रतिशत ज्यादा है. अग्रिम टैक्स कलेक्शन 22.61 प्रतिशत बढ़कर 4.36 लाख करोड़ रुपये हो गया. पीआईटी और एडवांस टैक्स कलेक्शन में इस बार 39.22 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जबकि कॉरपोरेट टैक्स में 18.17 प्रतिशत का इजाफा रहा. नेट टैक्स कलेक्शन 12.01 लाख करोड़ रुपये रहा, जो चालू वित्त वर्ष में अबतक 21.48 प्रतिशत की वृद्धि है.
22.12 लाख करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट
सरकार ने चालू वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष कर (पर्सनल इनकम टैक्स, कॉरपोरेट टैक्स और बाकी टैक्स) से 22.12 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. यह पिछले वित्ती वर्ष के मुकाबले 13 प्रतिशत ज्यादास है. डेलॉयट इंडिया के पार्टनर रोहिंटन सिधवा ने कहा कि पर्सनल इनकम टैक्स में मजबूत वृद्धि जारी है और यह कॉरपोरेट टैक्स से आगे निकल रहा है. यह ट्रेंड पिछले दो साल से बना हुआ है. उन्होंने कहा, ‘एडवांस टैक्स में भी पिछले साल की तुलना में तेजी से इजाफा हुआ है, जो इकोनॉमी की अंतर्निहित मजबूती और वृद्धि को दर्शाता है.’