- उत्तराखंड में बारातियों से भरा वाहन खाई में गिरा; 3 की मौत, 10 घायल; एक बाराती की जिद पड़ी भारी - October 5, 2024
- हरियाणा में 5 बजे तक 61% वोटिंग:जगाधरी में फर्जी मतदान पर हंगामा, नूंह-हिसार में झड़प; विनेश फोगाट ने बूथ कैप्चरिंग के आरोप नकारे - October 5, 2024
- किसी ने कोहनी मारी तो किसी ने किया बैड टच, हरियाणा कांग्रेस के मंच पर छेड़खानी शिकार हुईं सोनिया दुहन - October 5, 2024
Can I see who touched my phone?: स्मार्टफोन हमारी लाइफ का अहम हिस्सा हो गया है. हमारी लाइफ की हर सीक्रेट चीज फोन के अंदर होती है. ऐसे में डर रहता है कि कहीं कोई फोन ओपन न कर ले और मैसेज या फोटो न देख ले. अधिकतर लोगों के फोन में पार्टनर के सीक्रेट मैसेज या फोटो-वीडियो होते हैं. ऐसे में डर हमेशा लगा रहता है. कई लॉक लगाने के बाद भी लगता है कि कहीं कोई ओपन न कर ले. लेकिन आज हम आपको ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप देख सकते हैं कि किसने आपके फोन को छुआ है…
WTMP-Who touched my phone?
अगर आपको शक है कि कोई आपके फोन को छू रहा है तो आप प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप से आपको पता चल जाएगा कि आपके फोन को किसने छुआ है. “WTMP-Who touched my phone?” नाम का एक ऐप ऐसा ही है. ये ऐप आपको उस शख्स की फोटो भी दिखा सकता है. इस ऐप के बारे में बताया गया है कि यह आपको बताएगा कि आपके फोन को किसने छुआ है.
कोई छुएगा तो मिलेगा नोटिफिकेशन
यह ऐप आपके फोन की सुरक्षा करता है. अगर कोई आपके फोन को छूता है या उसे खोलने की कोशिश करता है तो यह ऐप आपको बता देगा. इस ऐप को चलाने के लिए आपको इसे खोलना होगा और एक बटन दबाना होगा. फिर आपको ऐप को बंद कर देना है और अपने फोन को लॉक कर देना है. इसके बाद, यह ऐप आपके फोन पर नजर रखेगा और अगर कोई इसे छूता है तो आपको सूचना दे देगा.
करता है रिपोर्ट तैयार
अगर आप देखना चाहते हैं कि सामने वाले ने फोन ओपन करके कौन-कौन से ऐप्स ओपन किए हैं तो उसकी डिटेल्स भी मिल जाती हैं. यह ऐप उसकी पूरी रिपोर्ट तैयार करता है. उस रिपोर्ट को आप मोबाइल पर सेव भी कर सकते हैं.