- घर का दरवाजा खोला तो बेड पर न्यूड बैठी दिखी महिला…होश आता कि गोद में कर रही थी - October 5, 2024
- इंडोनेशिया की महिलाएं शार्ट टर्म ‘विवाह’, एक लड़की कर लेती है 25 से ज्यादा शादियां, इस्लाम देता है इजाजत - October 5, 2024
- हरियाणा के 6 एग्जिट पोलः भाजपा की हालत खराब, कांग्रेस ने सिर के बल ठोका - October 5, 2024
बॉलीवुड में धूम-धाम से गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट की जा रही है। इस खास मौके पर अभिनेता आमिर खान ने भी अपनी बहन निखत उनके पति संतोष हेगड़े के घर पर अपने बेटे आजाद खान के साथ इस त्योहार को सेलिब्रेट किया, जिसकी फोटोज काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं इन फोटोज को देखकर लोग आमिर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
ट्रोलर्स के निशाने पर आमिर खान
इन दौरान आमिर खान ब्लू कुर्ते और डेनिम जींस में दिखाई दे रहे हैं। वहीं इन फोटोज में आमिर पूरी तरह से पूजा में लीन दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ उनके छोटे बेटे आजाद खान भी उनके साथ पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं अब इन फोटोज को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स आमिर खान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, ‘प्लीज हिन्दू बनने का ड्रामा बंद करो’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, आप ये पूजा क्यों कर रहे हैं। यह आपके धर्म के खिलाफ है।’
यह पहली बार नहीं है जब आमिर ने गणेश पूजा की हो। वहीं इससे पहले 7 सितंबर को आमिर खान अंबानी निवास पर गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन में शामिल हुए थे। इस दौरान उनके साथ बेटे जुनैद खान और आजाद खान भी थे। वहीं वो हर साल अपनी बहन के साथ इस खास त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं।
आमिर खान का वर्कफ्रंट
आपको बता दें कि आमिर खान की बहन निखत की शादी संतोष से हुई है, जो पुणे स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी के सीईओ के पद से रिटायर हुए हैं। वहीं आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म सितारे जमीन पर की शूटिंग में बिजी हैं, जिसका निर्देशन आरएस प्रसन्ना कर रहे हैं। यह 2018 की स्पेनिश फिल्म ‘चैंपियंस’ पर आधारित एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म इस साल के आखिरी में रिलीज हो सकती है।