25 की उम्र में MLA बने रविंद्र सिंह भाटी ने राजस्‍थान CM चुनने से पहले उठाया बड़ा कदम

Why was there defeat in Rajasthan? Congress brainstormed, now resolves to defeat Modi in Lok Sabha elections
इस खबर को शेयर करें

Ravindra Bhati MLA Sheo Barmer: राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में आठ निर्दलीय जीते हैं। इनमें भाजपा से बगावत करके बाड़मेर की शिव सीट पर इतिहास रचने वाले रविंद्र सिंह भाटी भी शामिल हैं। 115 सीटें पाकर भाजपा अबकी बार सरकार बनाने जा रहे है। जल्‍द ही नए सीएम का नाय तय होना है।

इस बीच खबर है कि स्‍पष्‍ट बहुमत के बावजूद सात निर्दलीय विधायकों को साधने में भाजपा कामयाब होती दिख रही है। पांच विधायकों से तो संपर्क भी हो गया है जबकि दो से कॉल पर बात नहीं हो पाई।

वापस भाजपा में जाने वाले निर्दलीयों में दो तो ऐसे हैं, जिन्‍होंने एक लाख से ज्‍यादा वोटों से जीत दर्ज की है। चुनाव से पहले ये सभी भाजपा में ही थे, टिकट नहीं मिलने के कारण बगावत की थी।

10 दिसंबर को प्रस्‍तावित भाजपा विधायक दल की बैठक की सूचना अभी तक किसी निर्दलीय को नहीं दी गई है। मीडिया से बातचीत में दो निर्दलीय विधायकों ने बताया कि वे शुक्रवार शाम को को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ही थे, मगर उन्‍हें विधायक दल की बैठक में आने का अभी कोई आमंत्रण नहीं मिला।

राज्‍यसभा चुनाव में कर सकते हैं मतदान

नियमानुसार तो निर्दलीय विधायक कोई पार्टी ज्‍वाइन नहीं कर सकता, मगर वह पार्टी को अपना समर्थन दे सकता है। बागी विधायक रविंद्र सिंह भाटी, चंद्रभान आक्‍या, डॉ. प्रियंका चौधरी, रितु बानावत समेत सात से भाजपा ने सम्‍पर्क साध लिया। ये विधायक आगामी समय में भाजपा के पक्ष में राज्‍यसभा चुनाव में मतदान करते दिख सकते हैं।

रविंद्र सिंह भाटी विधायक शिव बाड़मेर

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी बाड़मेर जिले की गाडरारोड तहसील के गांव दजोड़ा के शैतान सिंह भाटी के बेटे हैं।रविंद्र सिंह भाटी ने 79 हजार 495 वोट हासिल किए जबिक फतेहखान को 75 हजार 545 वोट मिले। 3950 वोटों से रविंद्र सिंह भाटी चुनाव जीत गए। राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में शिव सीट राजस्‍थान के सबसे हॉट सीटों में से एक थी।