बीवी ‘धनिया’ तो मियां ‘पुदीना’, पति-पत्नी का ऐसा नाम देखकर घूम गया लोगों का दिमाग

इस खबर को शेयर करें

आज के समय में लोग अपने बच्चों का यूनीक नाम रखना चाहते हैं. कुछ नाम ऐसे भी होते हैं, जिसे बेहद कम ही सुना जाता है. जैसे ही लोग यूनीक नाम सुनते हैं तो उसका मतलब भी जरूर पूछते हैं. हालांकि, पुराने जमाने में यूनीक नाम रखने का चलन नहीं था. जिस नाम को आसानी से याद किया जा सके और बुलाया जा सके, उसे ही रख दिया जाता था. कभी-कभी तो ऐसे नाम रख दिए जाते थे, जिसका मतलब जानकर लोग हंसने लगते थे. आज के समय में जब पुराने लोगों के नाम का पता चलता है तो खूब मजाक बनाया जाता है. कुछ ऐसा ही वायरल होने वाली एक तस्वीर में देखने को मिला, जब एक बुजुर्ग महिला का नाम एक सब्जी के नाम से था.

पति-पत्नी का अजीबोगरीब नाम देखकर हैरान हुए लोग
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला की तस्वीर लगी हुई है और उसका नाम पढ़ने के बाद लोग जमकर ठहाके लगा रहे हैं. जी हां, किसी बैंक के पासबुक में महिला का नाम ‘धनिया’ लिखा हुआ है. हम सभी जानते हैं कि धनिया हम सब्जियों में खाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. इतना ही नहीं, धनिया को सब्जी के रूप में भी यूज किया जाता हैं. यह देखकर इंटरनेट यूजर हैरान हैं. इतना ही नहीं, जब धनिया के पति का नाम लोगों ने पढ़ा तो एक बार फिर भौचक्के रह गए.

मियां-बीवी का नाम है धनिया और पुदीना, फोटो हुई वायरल
धनिया के पति का नाम ‘पुदीना’ लिखा हुआ था. यह देखकर लोग हैरान थे कि मियां-बीवी का नाम पुदीना-धनिया कैसे हो सकता है. हालांकि, कुछ लोगों को यह पासबुक फेक भी लगी. जी न्यूज इस तस्वीर की पुष्टि नहीं करता. हो सकता है कि तस्वीर को वायरल करने के लिए फोटोशॉप्ड किया गया हो. फिलहाल, इंटरनेट यूजर्स इस बात का मजाक बना रहे हैं कि पति-पत्नी का नाम ‘धनिया’ और ‘पुदीना’ है. वायरल होने वाली तस्वीर में बैंक के अन्य डिटेल्स भी हैं, जिसे लाल रंग के पेन से छिपाया गया है.