
- सुहागरात बनी दूल्हे- दुल्हन की आखिरी रात, सुबह दरवाजा खोला तो मिली दोनो की लाश - June 2, 2023
- ‘जॉब में मत करो जिंदगी बर्बाद’- नौकरी छोड़ हर महीने करोड़ों कमाने वाले लड़के की लोगों को सलाह - June 2, 2023
- मां की कम सैलरी वाली जॉब को छुड़वाने के लिए बेटे ने किया ऐसा काम, सोच भी नहीं सकते आप - June 2, 2023
आचार्य चाणक्य ने बताया है कि एक पत्नी को पति की इस मांग को हमेशा पूरा करना चाहिए. अगर इस मांग को पूरा नहीं किया तो वैवाहिक जीवन सफल नहीं होता और रिश्तों को खटास होती है. नीति शास्त्र में बताया गया है कि अगर पति अगर दुखी होता है तो अपने आप पत्नी भी दुखी हो जाती है.
वहीं पति खुश होता है तो पत्नी के चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहती है. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि एक खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए पति पत्नी के बीच प्यार बहुत जरुरी है.
अगर ये ना हो तो रिश्ता बिखर जाता है. नीति शास्त्र में बताया गया है कि अगर पति उदास है तो पत्नी को उदासी का कारण जानने की कोशिश करनी चाहिए.
आचार्य चाणक्य ने बताया है कि अगर पति खुश रहेगा तो पत्नी भी खुश रहेगी और सुखद गृहस्थ जिंदगी होगी. रिश्ते में प्यार नहीं होगा तो पति पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े होते हैं और रिश्ता टूट जाता है. इसलिए पति पत्नी से प्रेम की चाह रखें तो उसे पूरी तरह से संतुष्ट करें .