पत्नी अचानक हुई लापता, पति था परेशान, फिर फेसबुक देख खुला मामला

Wife suddenly went missing, husband was worried, then the matter came to light after looking at Facebook
Wife suddenly went missing, husband was worried, then the matter came to light after looking at Facebook
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ. शादी के तीन साल बाद 23 वर्षीय एक विवाहिता लापता हो गई. पति और रिश्तेदारों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए या तो हत्या या अपहरण का दावा किया. कोर्ट का आदेश भी आया. हालांकि, कई रास्ते तलाशने के बाद, पुलिस को फेसबुक से एक महत्वपूर्ण सुराग मिला.

मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा का है. कविता नाम की युवती ने 17 नवंबर, 2017 को ददुआ बाजार निवासी विनय कुमार से शादी की. परिवार के साथ रहने के दौरान 5 मई, 2021 को कविता अचानक लापता हो गई. तब वह 23 साल की थी. कविता के परिवार ने पति के परिवार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पति, देवर, ननद और सास पर मिलकर कविता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

पुलिस ने गहन छानबीन की, लेकिन आरोप साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं मिला. इसके बाद दिसंबर 2022 में कविता के पति विनय कुमार ने एक और शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत में आरोप लगाया गया था कि कविता के भाई अखिलेश ने अपने छह साथियों के साथ मिलकर उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया है. इस मामले में भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला.

इस बीच हाईकोर्ट ने मामले में हस्तक्षेप किया. कोर्ट ने पूछा कि जांच क्या हुई और क्या जानकारी मिली है. इसके बाद कविता की तलाश तेज कर दी गई. कोर्ट के निर्देश पर जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई. इसी टीम को जांच के दौरान अहम सुराग मिला.

जांच दल ने पाया कि कविता ने फेसबुक पर एक अलग नाम से प्रोफाइल बनाई थी. इस प्रोफाइल में दी गई सारी जानकारी फर्जी थी. साइबर सेल की मदद से इस अकाउंट को ट्रैक करते हुए पुलिस उत्तर प्रदेश के ही लखनऊ के अलीगंज इलाके में पहुंची. वहां वह अपने प्रेमी सत्य नारायण गुप्ता के साथ रह रही थी.

गोंडा में कविता और उसके पति के घर के पास ही सत्यनारायण गुप्ता की एक दुकान थी. इसी दुकान पर दोनों की मुलाकात हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. इसके बाद वह उसके साथ भाग गई. युवती ने पूछताछ के दौरान बताया कि गोंडा से निकलने के बाद वह कुछ दिन अयोध्या में रही और उसके बाद लखनऊ आ गई.