कंपाउडर संग मिलकर कमर में लगवाया चीरा, फिर रखवा दीं गोलियां, अपने ही जाल में फंस गए भाजपा नेता

With the help of a compounder, he got an incision made on his waist, then got bullets inserted, BJP leader got caught in his own trap
With the help of a compounder, he got an incision made on his waist, then got bullets inserted, BJP leader got caught in his own trap
इस खबर को शेयर करें

चंदौसी। यूपी के चंदौसी में दो महीने पहले दूसरे को फंसाने के लिए भाजपा नेता ने जो जाल बुना, वह खुद ही उसमें फंस गए। भाजपा नेता ने कंपाउडर संग मिलकर अपनी कमर में चीरा लगवाया, फिर उसमें गोलियां रखवा दीं और शोर मचाया गोली से जानलेवा हमले का। पुलिस भी भाजपा नेता की बातों में आ गई और उसने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन पुलिस को केस में झोलझाल नजर तो उसने जांच-पड़ताल शुरू की। इसके बाद भाजपा नेता की कारस्तानी का पूरा मामला उजागर हो गया। पुलिस ने भाजपा नेता समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

27 जुलाई को लोधियान निवासी भाजपा नेता पर गोली मारकर जानलेवा हमला किया गया था। भाजपा नेता ने जेल गए तीनों लोगों को फंसाने के लिए यह षडयंत्र रचा था। अब पुलिस ने भाजपा नेता समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा है। पुलिस को 27 जुलाई की रात दस बजे सूचना सैनिक चौराहे पर भाजपा नेता प्रेमपाल पुत्र किशनलाल निवासी लोधियान के गोली मारने की सूचना मिली थी। सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद उसे मुरादाबाद के कॉसमास अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने गोली मारने के लिए नामजद दिलीप, हेमंत व श्यामलाल निवासी मोहल्ला लोधियान को पकड़ कर जेल भेज दिया था। पुलिस को प्रेमपाल की थ्योरी पर शक था। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस मामले की जांच शुरू कर दी गई। सीसीटीवी फुटेज व सीडीआर के आधार पर जो बात सामने आई। उसने पुलिस के कान खड़े कर दिए।

पुलिस के अनुसार प्रेमपाल व उसके सहयोगी आमिर अली निवासी गांव रहोली थाना कुढ़फतेहगढ़, शराफत निवासी गांव नगला पूर्वा थाना कुढ़फतेहगढ़, राहुल वाल्मीकि निवासी बेरीखेड़ा थाना बनियाठेर, जयवीर सिंह निवासी ग्राम खेड़ादास थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं हाल निवासी मोहल्ला चुन्नी कोतवाली चन्दौसी प्रेमपाल के कहने पर बदायूं में प्रेमपाल व जेल गए दिलीप के जमीन को लेकर मुकदमा चल रहा था। प्रेमपाल ने जयवीर व राहुल के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से एक अस्पताल के कंपाउडर से मिलकर कमर में चीरा लगवाया। इसके बाद उसमें गोलियां रखवा दीं और पुलिस को बता दिया।

पुलिस की छानबीन में मामला पूरी तरह साफ हो गया। इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि जयवीर अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर बना हुआ है। जेल में बंद तीनों लोगों के प्रति साक्ष्य के अभाव मे कानून के तहत रिपोर्ट न्यायालय को भेजी गई है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो सर्जिकल ब्लेड, एक सर्जिकल कैंची, तमंचा व कारतूस का खोखा बरामद किया है।