- हिजाब से तंग आकर भड़क गई लड़की, पहले कपडे उतारे फिर अंडरवियर भी फाडकर फेंक दी - November 3, 2024
- मेरठ में अवैध वसूली करने पहुंचे दो दारोगा को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा - November 3, 2024
- 2 बहनों की एक ही घर में हुई थी शादी, एक मिली मृत तो दूसरी बेहोश, मचा कोहराम - November 3, 2024
मां-बेटे का रिश्ता दुनिया में सबसे पवित्र माना जाता है. भले ही वो रिश्ता सगा हो या फिर सौतेला. लेकिन बदलते परिवेश में कई ऐसी हैरान करने वाली खबरें सामने आती हैं, जिसके बारे में जानकर माथा ठनक जाता है. ऐसी कई घटनाएं पिछले कुछ सालों में सामने आती रही हैं. इनमें से कहीं पर कोई सगी मां अपने बेटे से शादी कर ली तो कभी दादा-पोती ने आपस में ही शादी कर ली. आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जब एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपने 15 साल सौतेले बेटे के इश्क में इस कदर पागल हुई कि पति तक को छोड़ दिया. तलाक से पहले ही वो प्रेग्नेंट हो गई और शादी के बाद बच्ची को जन्म दिया. पीठ पीछे वो अपने पति को धोखा देती रही, लेकिन इसकी भनक तक नहीं लगने दी.
होश तो तब उड़े जब महिला ने पति तलाक मांग लिया. मामला रूस का है. वहां की रहने वाली सोशल मीडिया स्टार मरीना बल्माशेवा (Marina Balmasheva) की शादी साल 2007 यानी 16 साल पहले एलेक्सी शैवरिन (Alexey Shavyrin) से हुई थी. हालांकि, एलेक्सी की यह दूसरी शादी थी और उनका एक बेटा व्लादिमिर (Vladimir) भी था, जिसकी उम्र तब 7 साल थी. एलेक्सी ने बताया कि जैसे-जैसे व्लादिमिर बड़ा होता गया, वैसे-वैसे मरीना का व्यवहार बदलने लगा. यूनिवर्सिटी की छुट्टियों में जब व्लादिमिर आता तब मरीना उसके साथ छेड़खानी करती. उसे सेक्सुअली हैरेश करती. ऐसे में व्लादिमिर भी मरीना के प्रति आकर्षित होने लगा. पीठ पीछे दोनों में फिजिकल रिलेशन भी बन गए और मरीना प्रेग्नेंट हो गई.
इंस्टाग्राम सेंशेसन मरीना ने सौतेले बेटे से प्यार के चक्कर में अपने पति को छोड़ने का फैसला किया. साल 2020 में तलाक लेने के कुछ दिनों बाद ही उसने बेटे व्लादिमिर से शादी कर अपने फैंस को चौंका दिया. इतना ही नहीं, मरीना ने यह भी बताया कि वह व्लादिमिर के बच्चे की मां बनने वाली हैं. फिलहाल, मरीना और व्लादिमिर की एक बेटी है, जिसकी उम्र 2 साल से ज्यादा है. हालांकि, मरीना अगस्त 2022 में फिर से प्रेग्नेंट हुई, लेकिन इंस्टा पर बच्चे को लेकर कोई अपडेट शेयर नहीं किया है. वहीं, मरीना के पति का आरोप है कि उसने मेरे बेटे अपने मोह-जाल में फंसा लिया. हालांकि, मरीना और उनके पति व्लादिमिर (सौतेले बेटे) अपनी नई जिंदगी से बेहद खुश हैं और सोशल साइट्स पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. फिलहाल मरीना की उम्र 37 साल है और उनके सौतेले बेटे 23 के हैं. वहीं, पहले पति की उम्र 47 साल है.
रशियन ब्यूटी (Russian Beauty) मरीना ने कहा कि जब मैंने दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में व्लादिमिर को बताया तो वह हैरान था, लेकिन उसके चेहरे पर मुस्कान भी थी. मरीना की मानें तो व्लादिमिर की आंखें दुनिया में सबसे खूबसूरत हैं. लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट में कई बार में अपने सौतेले बेटे यानी नए-नवेले पति को अनाड़ी कहकर डांटती भी हैं. कभी यूक्रेन में नौकरी करने वाली मरीना ने कहा कि सोशल मीडिया से मेरी अच्छी-खासी कमाई हो रही है. अपने पूर्व सौतेले बेटे के साथ अपने संबंधों का खुलासा करने के बाद मरीना ने कहा, ‘ बहुत सारे लोग मुझे अपने युवा पति (जो कभी सौतेला बेटा था) की वजह से मेकअप का उपयोग करने, पलकें बनाने और बालों को कर्ल करने की सलाह देते हैं.
मरीना के मुताबिक, ‘व्लादिमिर को मैं पसंद हूं. उसे प्लास्टिक सर्जरी की वजह से मिले निशान, शरीर के फैट, सबकुछ पसंद है. मैं जो भी हूं, उससे बेहतर उसे कुछ और नहीं लगता है.’ वहीं, मरीना के पूर्व पति एलेक्सी की मानें तो मरीना ने उसके बेटे को बहकाया था. एलेक्सी कहते हैं, ‘मेरी आंखों के सामने वह मेरे बेटे पर डोरे डालती. उसके बिस्तर पर जाकर संबंध बनाती. फिर मेरे सामने आकर ऐसे नाटक करती, मानो कुछ हुआ ही न हो.’ हालांकि, मरीना कहती हैं कि पहली शादी मेरे लिए नाटक की तरह था. ऐसे में क्या मुझे पछतावा होना चाहिए कि मैंने एक परिवार को तोड़ दिया? इसका जवाब हां या ना, दोनों हो सकता है.
मरीना ने कहा, ‘कई बार मैंने शर्मिंदा महसूस किया कि मैंने मां-बाप के रिश्ते को शर्मसार कर दिया. ऐसे में क्या मुझे अपने पहले पति के पास वापस जाना चाहिए? फिर मुझे लगता- बिल्कुल नहीं. मैं अपनी नई जिंदगी से खुश हूं. मेरे नए हसबैंड, जो कभी मेरा सौतेला बेटा था, वह अपने बच्चों के लिए बेहतरीन पिता है.’ आपको बता दें कि पहली शादी के बाद मरीना का वजन काफी बढ़ गया था, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद वे बेहद फिट नजर आती हैं. इंस्टाग्राम पर मरीना (marina_balmasheva) के 6 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं, जहां वे अपने पति और बच्ची के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं.