- नोएडा DM ने राहुल गांधी के बारे में ऐसा क्या कहा कि मचा बवाल? सुप्रिया ने पोस्ट किया स्क्रीनशॉट, अफसर ने दर्ज कराई FIR - September 14, 2024
- कैप्टन कूल-वूल सब झूठ है? पूर्व CSK खिलाड़ी ने खोले राज; जानिए धोनी के बारे में क्या कहा - September 14, 2024
- योगी सरकार ने देर रात किए जिलाधिकारियों के ताबडतोड तबादले-यहां देंखे पूरी लिस्ट - September 14, 2024
पलवल. हरियाणा के पलवल में बहीन थाना इलाका स्थित दहेज ना मिलने पर ससुराल वालों द्वारा फांसी लगाकर महिला की हत्या करने का मामला प्रकाश में आयाह है. पुलिस ने मामले में महिला के पति सहित चार पर केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, यूपी जिला मथूरा गांव हताना निवासी अजय ने बताया कि उसकी बहन सीमा की शादी चार पहले पलवल के गांव भमरोला निवासी योगेश के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसका पति और उसकी ससुराल के अन्य सदस्य उसकी बहन के साथ मारपीट करते आ रहे हैं. मारपीट का कारण है दहेज की मांग. उसका पति उनसे दहेज में 7 लाख रुपये की मांग करता है और मांग पूरी नहीं होने की एवज में उसकी बहन के साथ आए दिन मारपीट करता है. कई बार मामले को समझा- बुझाकर सुलझाने की कोशिश की थी. लेकिन मामला सुलझ नहीं पाया और उसकी बहन की फांसी देकर हत्या कर दी.
फांसी लगाने की सूचना दी
सुबह उसे उसकी बहन के ससुराल वालों ने सूचना दी कि उसकी बहन ने फांसी लगा ली है और उसकी मौत हो गई है. सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा और देखा कि उसकी बहन मृत हालत में पडी हुई थी. थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि सीमा नाम की महिला की फांसी देकर हत्या कर दी है और उसके भाई की शिकायत पर ससुराल पक्ष के चार लोगों पति योगेश, सास संतोष व चाचा रवि चाची सुनीता के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैय
क्या कहता है ससुराल
जब इस बारे में ससुरालपक्ष से पूर्व सरपंच सहजराम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी का आपस मे झगड़ा चल रहा था. उसके पोते योगेश की पत्नी सीमा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.