- अभी अभीः हिजबुल्ला टॉप कमांडर इब्राहीम अकील के इजरायल ने उडाये चिथडे-चिथडे-यहां देंखे - September 20, 2024
- तड़पती रही महिलाः प्राइवेट पार्ट में डाला बेलन, सास-ससुर-पति ने सबने मिलकर… - September 20, 2024
- कोर्ट रूम के अंदर जज का ‘एनकाउंटर’, थानेदार ने मारी कई गोलियां, किया आत्मसमर्पण - September 20, 2024
मुजफ्फरनगर में निरगाजनी के निकट बाइक से उछलकर सड़क पर गिर जाने के कारण महिला की मौत हो गई। इसके अलावा पिता की अस्थि विसर्जन कर लौट रहे दो सगे भाई हादसे में घायल हो गए।
उत्तराखंड के गांव लिब्बरहेड़ी निवासी अजय बाइक पर सवार होकर गंगनहर पटरी से अपनी माता उमा देवी के साथ भोपा थाना क्षेत्र के गांव करहेड़ा में अपने मामा बिजेंद्र के यहां जा रहा था। जैसे ही वह निरगाजनी से थोड़ा आगे बेलड़ा की ओर निकले तो उमा देवी बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गई। राहगीरों ने उसे भोपा के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया लेकिन, यहां पर महिला की मौत हो गई।
उधर, थाना मंसूरपुर के गांव घासीपुरा निवासी दो भाई बिजेंद्र व सुनील अपने पिता छोटन लाल की मौत के बाद अस्थियां विसर्जन करने के लिए शुक्रताल गए थे। वापस लौटते समय रहकड़ा पुलिया के निकट अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें दोनों भाई घायल हो गए। गंभीर हालत में बिजेंद्र को चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।