- कभी धरती पर सबसे अमीर, एक गलती से गंवाए ₹5856175 करोड़, आज रईसों की लिस्ट से गायब है ये उद्योगपति - November 13, 2024
- सर्दियों में उबालकर खाएं ये सब्जी, बढ़ाएगी आंखों की रोशनी और कंट्रोल में रखेगी शुगर! - November 13, 2024
- मध्यप्रदेश में बेरोजगारी के चौंकाने वाले आंकड़े, ज्यादा पढ़े लिखे बेरोजगार सबसे ज्यादा, डॉक्टर्स को भी नौकरी नहीं - November 13, 2024
PAK W vs SL W: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहला ही मैच बेहद रोमांचक देखने को मिला. पाकिस्तान ने श्रीलंका पर 31 रन की बेहतरीन जीत दर्ज की. श्रीलंकाई टीम बीच मैच में बल्लेबाज को मिले अजीबोगरीब जीवनदान का फायदा भी नहीं उठा पाई. बीच मैच में जमकर बवाल देखने को मिला. अंपायर के आउट देने के बावजूद खिलाड़ी को नॉटआउट करार दिया गया.
पाकिस्तान ने दिया था आसान टारगेट
श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम नाजुक नजर आई. टीम ने जैसे-तैसे स्कोरबोर्ड पर 116 रन लगाए. जवाबी कार्यवाही में श्रीलंकाई बैटिंग की हालत उससे भी बद्तर दिखी. पत्तों की तरह विकेट गिरते नजर आए. मिडिल ऑर्डर बैटर नीलाक्षी डि सिल्वा ने उम्मीद जगाई. लेकिन जीवनदान मिलने के बावजूद वह टीम को नहीं जिता सकीं.
क्या था मामला?
13वें ओवर में श्रीलंका की बल्लेबाज नीलाक्षी डि सिल्वा क्रीज पर पारी को आगे बढ़ा रहीं थीं, नश्रा संधू की एक शानदार डिलीवरी पर नीलाक्षी मात खा गईं. जिसके बाद जोरदार एलबीडब्ल्यू की अपील देखने को मिली. अंपायर ने भी उंगली खड़ी कर दी थी, लेकिन नीलाक्षी ने फिर कुछ देर बाद बैटिंग शुरू की, क्योंकि उन्हें एक रूमाल गिरने की वजह से जीवनदान मिल गया था.
डेड बॉल हुई घोषित
अंपायर के आउट देने के बाद नीलाक्षी ने अपने विकेट का विरोध जताया. उन्होंने अंपायर से कहा कि उन्हें रूमाल गिरने से दिक्कत हुई, जिसके बाद रिप्ले देखा गया और नीलाक्षी को नॉटआउट दिया गया. आईसीसी के नियम के मुताबिक यदि बॉलर की कैप, रूमाल या कोई फोकस हटाने वाली प्रतिक्रिया देखने को मिलती है तो उसे डेड बॉल घोषित किया जाएगा.