विश्व कप 2023 का कार्यक्रम घोषित, 13 जून से होगा आगाज, भारत नहीं, इस देश में खेले जाएंगे मैच

World Cup 2023 schedule announced, will start from June 13, not India, matches will be played in this country
World Cup 2023 schedule announced, will start from June 13, not India, matches will be played in this country
इस खबर को शेयर करें

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को विश्व कप 2023 के क्वालीफायर के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। इस साल खेला जाने वाला वर्ल्ड कप 2023 भारत में होना है और वर्ल्ड कप के मैच अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने हैं. 8 टीमें पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं और दो टीमें क्वालीफायर खेलकर वर्ल्ड कप 2023 में पहुंचेंगी। बता दें कि आईसीसी ने मंगलवार को वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबलों का ऐलान कर दिया है. वर्ल्ड कप के सभी क्वालीफायर मैच जिम्बाब्वे में खेले जाएंगे।

मैच जिम्बाब्वे में खेले जाएंगे
वर्ल्ड कप 2023 के सभी क्वालीफायर मैच जिम्बाब्वे में खेले जाने हैं। वर्ल्ड कप क्वालिफायर में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। आपको बता दें कि क्वालिफायर का पहला मैच 18 जून से खेला जाएगा और फाइनल मैच 9 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं, पहले क्वालीफायर में सभी 10 टीमें 13 से 15 जून तक अभ्यास मैच खेलेंगी। .

पहला मैच जिम्बाब्वे और नेपाल के बीच खेला जाएगा
भारत में होने वाले विश्व कप 2023 की उलटी गिनती अब शुरू हो गई है। वहीं जिम्बाब्वे में खेले जाने वाले क्वालीफायर का पहला मैच मेजबान टीम जिम्बाब्वे और नेपाल के बीच खेला जाएगा। आपको बता दें कि नेपाल की टीम पहली बार पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर सकती है क्योंकि नेपाल की टीम ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है और यह टीम भी पहली बार एशिया कप में खेलने जा रही है.

10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है
ग्रुप ए: जिम्बाब्वे, वेस्ट इंडीज, नीदरलैंड, नेपाल और संयुक्त राज्य अमेरिका।
ग्रुप बी: श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात।

8 टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं
8 टीमें पहले ही 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। जिसमें मेजबान टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टीम का नाम शामिल है।