
- पहलवानों के झूठ पर सनसनीखेज खुलासा! नाबालिग पहलवान के पिता कर दिया पूरा मामला साफ - June 7, 2023
- सूटकेस में मिली हाथ पर त्रिशूल के टैटू वाली लडकी की लाश, हत्यारे को देख उडे सबके होश - June 7, 2023
- दूल्हा-दुल्हन की सुहागरात पर हार्ट अटैक से एक साथ मौत, ऐसा क्यों हुआ? विशेषज्ञ ने बताई ये वजह - June 7, 2023
Iphone fell into the dam: मोबाइल जिंदगी का एक ऐसा हिस्सा बन चुका है, जिसके बिना रहने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। ऐसे में कभी अगर गलती से मोबाइल कहीं खो जाए या फिर टूट-फूट जाए तो समझो आधी जान तो यहीं निकल जाती है।
लेकिन पंखाजूर के एक इंस्पेक्टर को अपने मोबाइल से इतना प्यार था कि इसके डैम में गिरने के बाद उन्होंने हजारों लीटर पानी ही बहा डाला। एक फोन के खातिर अफसर ने इतना पानी बहाया, जिससे न जाने कितने सूखे खेत हरे-भरे हो सकते थे। इस काम के लिए बाद में अफसर को सस्पेंड भी कर दिया गया।
ये अफसर हैं कोयलीबेड़ा ब्लॉक के, जो रविवार को खेरकट्टा परलकोट जलाशय पर छुट्टी मनाने पहुंचे थे। तभी अचानक अफसर साहब का मोबाइल 15 फीट तक भरे पानी में जा गिरा। अब सोचिये कि अगर बांध में मोबाइल गिर गया तो कोई क्या ही कर सकता है। लेकिन अफसर ने शायद ठान लिया था कि वो मोबाइल ढूंढ कर ही रहेगा। इसलिए इस काम में उन्होंने गांववालों को लगाया। इतना ही नहीं अफसर का मोबाइल ढूंढने में गोताखोर भी लग गए।
फोन निकलवाने की कड़ी मशक्कत करने के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई। फिर 30 एचपी का पंप लगाकर बांध से पानी निकाला गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले तीन दिनों से पानी निकालने के लिए लगातार पंप चलाया जा रहा था।
इसके बाद आखिरकार अधिकारी का फोन मिल ही गया। लेकिन ये तब तक खराब हो चुका था। इस काम में 21 लाख लीटर पानी बर्बाद हो गया। ऐसी भीषण गर्मी में पानी की इतनी बर्बादी को लेकर लोग अफसर को सोशल मीडिया पर लताड़ लगा रहे हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल भी घर कर गया है कि अफसर के फोन में ऐसा भी क्या था, जिसके लिए बाँध से लाखों लीटर पानी को यूं ही बर्बाद कर दिया।