उत्तराखंड के इन 5 जिलों में येलो अलर्ट, पुलिस ने बताया ‘क्या करें और क्या न करें’

Now now: Meteorological department's warning in Rajasthan, from this date there will be heavy rain, thunderstorms will run
Now now: Meteorological department's warning in Rajasthan, from this date there will be heavy rain, thunderstorms will run
इस खबर को शेयर करें

चमोली: उत्तराखंड में मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट (Yellow Alert in Uttarakhand) जारी किया गया है. 20 मई तक उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में आकाशीय बिजली, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने भी इस अलर्ट की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर जारी की है. बरसात के दौरान उन्होंने कुछ बातों का ध्यान रखने पर जोर दिया है. अगर आप इस बीच इनमें से किसी भी जिले की ओर जा रहे हों तो ध्यान रखें:

1- अपने वाहन के टायर को ठीक तरह से जांच लें. वह ज्यादा घिसे न हों और प्रेशर मानकों के अनुकूल हो.

2- गाड़ी की हेडलाइट और टेल लाइट ठीक तरह से चेक कर लें और जितना हो सके लो बीम का ही इस्तेमाल करें.

3- देख लें कि आपकी गाड़ी के वाइपर ठीक तरह से काम कर रहे हों.

4- वाहन को रोड से कच्चे में न उतारें.

5- ज्यादा तेज रफ्तार से गाड़ी न चलाएं.