योगी सरकार ने कहा, यूपी पुलिस में 5 सालों में हुईं 144169 भर्तियां

Yogi government said, there were 144169 recruitments in UP Police in 5 years
Yogi government said, there were 144169 recruitments in UP Police in 5 years
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। UPPBPB UP Police Constable SI Bharti: योगी सरकार ने कहा है कि वह पिछले पांच वर्षों में यूपी पुलिस में कांस्टेबल व सब इंस्पेक्टर समेत विभिन्न पदों पर 144,169 भर्तियां कर चुकी है। इसके अलावा यूपी पुलिस में 85311 पदों पर प्रोन्नति की गई है। यूपी सरकार ने ट्वीट कर कहा, ‘जनमानस की सुरक्षा, प्रदेश सरकार की प्राथमिकता। युवाओं को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरी उपलब्ध करा रही प्रदेश सरकार। उत्तर प्रदेश पुलिस बल में विगत 05 वर्षों में 1,44,169 भर्तियां की गईं, 85,311 प्रोन्नति संपन्न।’

गौरतलब है कि यूपी पुलिस में खाली पदों को भरे जाने पर योगी सरकार का खासा जोर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस विभाग में लगभग 40 हजार पदों पर भर्तियां 31 दिसम्बर 2023 तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए।

40 हजार पदों में रेडियो शाखा के 2430 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जाएगा। वहीं 26382 कांस्टेबल एवं समकक्ष पद, कांस्टेबल पीएसी के 8540, जेल वार्डन के 1582 एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को मिल चुका है। इसकी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी और इन सभी पदों पर तैनाती दिसम्बर 2023 तक पूरी की जाएगी।

अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि लिपिकीय संवर्ग के 1329 पदों पर चयन के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। अभिलेखों की जांच एवं शारीरिक मानक परीक्षा की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। इस भर्ती में टाइपिंग और शार्टहैंड की परीक्षा बाकी है। इसे करवाने के बाद अगले तीन महीने में तैनाती दी जाएगी।