आपने भी इन बैंकों में करवा ली है FD, तो हो जाएं सतर्क! 1 अक्टूबर से बंद होने जा रहा है…

You have also got FD done in these banks, so be alert! Going to close from 1st October...
You have also got FD done in these banks, so be alert! Going to close from 1st October...
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली. भारत के सभी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों ने कोविड-19 महामारी के दौरान वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल एफडी (FD) स्कीम शुरू की थीं, ताकि उन्हें मौजूदा ब्याज के अलावा उनके निवेश किए गए पैसे पर अधिक ब्याज अर्जित किया जा सके. बता दें कि एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक और एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) ने स्पेशल एफडी (FD) स्कीम शुरू की थीं.

हालाकि अब कुछ बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए अपनी इन सावधि जमा योजनाओं को बंद करने जा रहे हैं. इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज दरों के मौजूदा लाभ के अलावा उच्च ब्याज दरें मिलती हैं जो स्टैंडर्ड रेट से 50 बेसिस प्वाइंट्स अधिक हैं.

एचडीएफसी बैंक ने सीनियर सिटीजन केयर (HDFC Senior Citizen Care) पेश किया था. बैंक ने कहा है कि इस साल 30 सितंबर उनकी विशेष सावधि जमा योजनाओं के लिए आखिरी दिन होगा. बैंक इन डिपॉजिटि्स पर 0.75 फीसदी अधिक ब्याज देता है.

IDBI Bank (Naman Senior Citizen Deposit)
आईडीबीआई बैंक ने 20 अप्रैल, 2022 को वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल आईडीबीआई नमन वरिष्ठ नागरिक जमा प्रोग्राम शुरू किया था. आईडीबीआई बैंक ने कहा है कि इस साल 30 सितंबर उनकी विशेष सावधि जमा योजनाओं के लिए आखिरी दिन होगा. इस विशेष सावधि जमा योजना पर सालाना 0.50 प्रतिशत की मौजूदा अतिरिक्त दर के अलावा 0.25 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर मिलती है.

एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट (SBI ‘Wecare Deposit’)
एसबीआई अपनी वेकेयर सीनियर सिटीजन टर्म डिपॉजिट स्कीम की वैधता अवधि अगले साल 31 मार्च तक बढ़ाएगी. वरिष्ठ नागरिकों को पांच साल या उससे ज्यादा की अवधि तक जमा पर 30 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त प्रीमियम इंट्रेस्ट मिलता है. पांच साल से कम के खुदरा टर्म डिपॉजिट पर आम नागरिकों के मुकाबले 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा. वहीं पांच साल से ज्यादा के खुदरा टर्म डिपॉजिट पर आम नागरिकों के मुकाबले वरिष्ठ नागरिक 0.80 फीसदी (0.50 +0.30) ज्यादा ब्याज मिलेगा.

ICICI Bank (ICICI Bank Golden Years)
ICICI बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर्स (ICICI Bank Golden Years) स्कीम पेश की है. बैंक इस स्कीम में 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है. इस स्कीम का लाभ 07 अक्टूबर 2022 तक उठा सकते हैं.