
- कनाडा की ‘इकोनॉमी’ का गुब्बारा फूटा, हजारों लोग छोड़ रहे देश; आखिर ऐसी क्या आफत आ पड़ी - December 10, 2023
- उत्तराखंड में 70 दिन से लापता है घर का इकलौता बेटा, बेबस मां-पिता ने दी खुदकुशी की चेतावनी - December 10, 2023
- फिर दस्तक देने वाला है पश्चिमी विक्षोभ, हिमाचल में जोरदार बर्फबारी और बारिश का अलर्ट - December 10, 2023
जयपुर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी का जयपुर में जुदा अंदाज देखने को मिला। वो पिंक सिटी की सड़कों पर स्कूटी की सवारी करते नजर आए। खास बात ये रही राहुल गांधी एक छात्रा संग स्कूटी की बैक सीट पर बैठे नजर आए। स्कूटी छात्रा चला रही थी और राहुल गांधी पीछे बैठे हुए थे। इस दौरान राहुल गांधी की एक झलक के लिए जयपुर की सड़कों पर काफी भीड़ जमा हो गई। जिसके चलते कांग्रेस सांसद की सुरक्षा में तैनात कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
‘कुली’ के बाद अब स्कूटी की सवारी
राहुल गांधी जयपुर में कांग्रेस के नए मुख्यालय भवन का शिलान्यास करने पहुंचे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने दिन में करीब 1.30 बजे जयपुर में कांग्रेस के नए हेडक्वार्टर बिल्डिंग का शिलान्यास किया। इससे ठीक पहले राहुल गांधी जयपुर की सड़कों पर स्कूटी सवारी करते नजर आए।
महारानी कॉलेज से स्कूटी पर निकले राहुल
पिंक सिटी की सड़कों पर राहुल गांधी का स्कूटी पर घूमने का अंदाज बेहद खास था। महारानी कॉलेज से स्कूटी पर सवार होकर राहुल गांधी रवाना हुए। उन्होंने हेलमेट लगा रखा था। बताया जा रहा कि स्कूटी को एक छात्रा चला रही थी। राहुल गांधी स्कूटी की पीछे की सीट पर बैठे थे। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और मीडियाकर्मी उनके इस अंदाज को अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश में जुटे हुए थे।
सुबह ही जयपुर पहुंचे राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आज सुबह ही जयपुर पहुंचे। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत समेत पार्टी प्रभारी और सह प्रभारियों ने उनका जयपुर एयरपोर्ट पर खास स्वागत किया। जयपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके लिए पार्टी ने खास तैयारी की है। इसी कार्यक्रम के लिए राहुल गांधी जब जयपुर पहुंचे तो उनका पार्टी के दिग्गज नेताओं ने स्वागत किया। हालांकि, इस दौरान सचिन पायलट नजर नहीं आए।
ब्रेकिंग- जयपुर: पिंक सिटी की सड़कों पर राहुल गांधी, एक छात्रा की स्कूटी पर पीछे बैठकर जयपुर की सड़कों पर निकले कांग्रेस सांसद,
महारानी कॉलेज से स्कूटी पर सवार होकर ऐसे निकले राहुल गांधी।@RahulGandhi @INCRajasthan @NavbharatTimes #RahulGandhi pic.twitter.com/oBfHCAlqWi— NBT Rajasthan (@NbtRajasthan) September 23, 2023