प्रधानमंत्री मोदी की सोने की मूर्ति का वजन और कीमत सुनकर दंग रह जाएंगे आप

You will be stunned to hear the weight and price of Prime Minister Modi's gold statue
You will be stunned to hear the weight and price of Prime Minister Modi's gold statue
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: गुजरात 2022 इलेक्शन में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के मौके पर गुजरात के सूरत शहर में एक सुनार ने पीएम मोदी की सोने की मूर्ति बनवाई है। इस पुतले को बनाने में 20 से 25 लोगों ने तीन महीने तक अथक मेहनत की। पूरी तरह से सोने से मढ़ी इस मूर्ति की कीमत लगभग 11 लाख रुपए है। जानकारी के मुताबिक ये मूर्ति 18 कैरेट सोने से बनी है। इस मूर्ति का वजन 156 ग्राम है। भाजपा ने 2022 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में 182 में से 156 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया।

इस जीत से प्रेरित होकर बसंत बोहरा ने पीएम मोदी की सोने की मूर्ति बनाने का फैसला किया। बसंत बोहरा का कहना है कि सोने की मूर्ति को खरीदने के बारे में कई लोगों ने पूछताछ की है मगर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. बोहरा पीएम मोदी के कट्टर समर्थक हैं, वह मोदी को सम्मान देने के लिए कुछ अलग करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी की सोने की मूर्ति बनाने का निर्णय लिया।