मुज़फ्फरनगर में युवक की गर्दन काटकर हत्या, घर की छत पर मिला शव

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के अलमासपुर में एक युवक की गर्दन काटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक का शव उसी की छत पर पडा मिला है। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।

जानकारी के अनुसार थाना नई मंडी क्षेत्र में गांव अलमासपुर निवासी जितेंद्र पुत्र अशोक कुमार की गला रेतकर उसी के घर की छत पर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है।

पुलिस जांच में पता चला है कि जितेन्द्र ने रात अपनी छत पर दो दोस्तों के साथ शराब पार्टी की थी, इसी दौरान किसी बात को लेकर हुई कहासुनी में दोनों दोस्तों ने ही उसकी गर्दन काट दी।