मुज़फ्फरनगर में युवक ने फांसी लगा ली, अपने पीछे छोड़ गया चार बच्चे…

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के गांव योगेंद्र नगर में मंगलवार से लापता चल रहे युवक का शव गुरुवार को जंगल में पेड़ से लटका मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा व फरेंसिक टीम ने गहनता से घटनास्थल की जांच की। स्वजन ने कर्ज के चलते आत्महत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को भिजवा दिया है।

भोपा थाना क्षेत्र के गांव योगेंद्र नगर निवासी रामकुमार कश्यप का 30 वर्षीय बेटा अमित कश्यप मंगलवार को दोपहर बाद अचानक लापता हो गया था। स्वजन ने सभी रिश्तेदारियों और संभावित जगहों पर तलाश की किन्तु उसका कोई पता नहीं लग सका था। गुरुवार को स्वजन ग्रामीणों के साथ गांव के बाहर जंगल में तलाश कर रहे थे कि अचानक अमित का शव सागोन के पेड़ पर फांसी लगी हालत में लटका मिला। जिसके देखते ही हड़कंप मच गया।

सूचना पर सीओ देवव्रत वाजपेयी और प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्‍होंने फरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच कराकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने बताया कि अमित गुड़ कोल्हू में मजदूरी कर अपने परिवार की गुजर बसर करता था। बेटे और उसकी पत्नी ने गुजर बसर के लिए कोल्हू संचालक और कमेटी आदि से करीब दो लाख रुपये का कर्ज ले रखा था, जिसको लेकर वह मानसिक तनाव में था।

पिता का कहना है कि उसके पास साढ़े पांच बीघा कृषि भूमि है, जिस पर उसने भी बैंक से दो लाख का कर्ज लिया हुआ है लेकिन फसल बाढ़ के चलते नष्ट हो गई, वह भी कर्ज नहीं चुका पा रहा है। सीओ भोपा देवव्रत वाजपेई का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का सही कारण पता चलेगा।

तीन भाइयों में बड़ा था अमित
अमित कश्यप तीन भाई अर्जुन और प्रदुम्न में सबसे बड़ा था। वह अपने पीछ माता विमलेश, पिता रामकुमार, बहन पूजा और आरती, पत्नी सोनिया और चार छोटे बच्चे देव (7), नितिन (5), खुशी (3) और छ माह के दुधमुंहे बच्चे अतुल को छोड़ गया है।