PM Modi के काफिले पर ऐसे कूदा युवक कि याद आ गया राजीव गांधी हत्या कांड

Youth jumped on PM Modi's convoy in such a way that it reminded Rajiv Gandhi assassination case
Youth jumped on PM Modi's convoy in such a way that it reminded Rajiv Gandhi assassination case
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर थे। जहां उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई। यह घटना रुद्राक्ष सेंटर के बाहर की है। इस घटना ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की इसकी याद दिला दी।

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक होने की खबर सामने आ रही है। यहां बने रुद्राक्ष सेंटर के बाहर पीएम के काफिले के आगे अचानक एक युवक कूद गया जो पीएम की गाड़ी से बमुश्किल 10 फीट की दूरी पर था। युवक के सामने आते ही सुरक्षा में तैनात SPG के जवानों ने उसे भागकर हटाया और फिर बाद में उसे हिरासत में ले लिया। यह चूक कैसे और क्यों हुई इस बात की जांच की जा रही है। इस घटना ने राजीव गांधी हत्या कांड की याद ताजा कर दी। इसी तरह से राजीव गांधी का सुरक्षा घेरा तोड़ कर एक महिला ने उनकी हत्या कर दी थी। उस समय राजीव गांधी तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदुर में प्रचारकर रहे थे। जैसे ही इस चूक की सूचना मिली वहां तैनात अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। काफिले के आगे कूदने वाले इस युवक से SPG पूछताछ कर रही है।