- सब्जी विक्रेता की गला काटकर हत्या, सनसनीखेज वारदात से थर्राया शेखपुरा - October 11, 2024
- दांतों और मसूड़ों के दोस्त हैं किचन के 4 मसाले, ओरल हेल्थ की कर देते हैं बल्ले-बल्ले - October 11, 2024
- फाइनेंशियल मार्केट में मुकेश अंबानी का बड़ा दांव, एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी ये सभी सुविधाएं - October 11, 2024
भिलाई: मध्यप्रदेश के बालाघाट से एटीएम मशीन लूटने निकले दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा। तीनों आरोपी 2 लाख की बिलकुल नई स्पोर्टी बाइक से कुम्हारी पहुंचे। नेशनल हाइवे के किनारे एचडीएफसी बैंक के एटीएम के शटर को काटने के बाद अंदर घुसे।
गैस कटर से काटी मशीन
CG Crime News: मध्यप्रदेश के बालाघाट से एटीएम मशीन लूटने निकले दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा। तीनों आरोपी 2 लाख की बिलकुल नई स्पोर्टी बाइक से कुम्हारी पहुंचे। नेशनल हाइवे के किनारे एचडीएफसी बैंक के एटीएम के शटर को काटने के बाद अंदर घुसे। मशीन को गैस कटर से काट रहे थे। उसी बीच पुलिस पहुंच गई और तीनों आरोपियों को दबोच लिया।